Chhattisgarh: नौतपा में आग की तरह चुभेगी सूरज की किरणें, जानिए कब से शुरू होंगे भीषण गर्मी के 9 दिन
25 मई से नौतपा की शुरुआत होने जा रही है. इन 9 दिनों में सूर्य पृथ्वी सबसे ज्यादा करीब रहता है. इस कारण इस दौरान गर्मी काफी तेज होती है.
Raipur News: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से बदले मौसम के मिजाज ने वातावरण को कुछ हद तक ठंडा किया था. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन अब सूरज की तपिश लोगों को परेशान कर सकती है. क्योंकि 25 मई से नौतपा की शुरुआत होने जा रही है. इन 9 दिनों में सूर्य पृथ्वी सबसे ज्यादा करीब रहता है. इस वजह से धूप सबसे ज्यादा चुभती है.
25 मई से 2 जून तक रहेगा नौतपा
दरअसल, रायपुर के महामाया मंदिर के पंडित मनोज शुक्ला ने 25 मई से नौतपा की शुरुआत की जानकारी दी है. इस सीजन की सर्वाधिक गर्मी इन्हीं 9 दिनों में लोगों को झेलना पड़ेगा. पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि 25 मई से 2 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी. इस लिए इसे नौतपा कहा जाता है. इसके बाद बरसात की शुरुआत होती है. अंतरिक्ष में सूर्य 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में आते है. इनमें से पहले 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते है. इस लिए इस 9 दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है.
नौतपा से लगाते है बारिश का अनुमान
नौतपा के 9 दिन से ये पता चलता है की इस सीजन बरसात में कितनी बारिश होगी. यानी नौतपा से बरसात का अनुमान लगाया जाता है. पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि सूर्य के वृष राशि के 19 अंश से 23 अंश 40 कला तक होना महत्वपूर्ण है.
इस वर्ष सूर्य 25 मई से 8 जून तक रोहिणी नक्षत्र में 10 से 23 अंश 50 कला तक रहेगा. इस लिए नौतपा 2 जून तक मानी जा रही है. वहीं इस नौतपा को लेकर यह भी मान्यता है कि अगर इन 9 दिनों में किसी प्रकार से बारिश न हो और न ही ठंडी हवा चले तो यह माना जाता है आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी.
सूर्य और गृह के संबध जानिए
सूर्य के साथ ग्रहों के संबंध के बारे भी पंडित मनोज शुक्ला ने बताया है. उन्होंने कहा कि सूर्य 12 राशियों ,27 नक्षत्रों में भ्रमण करता है. तो उसके प्रभाव का कम कर देता है. रोहिणी नक्षत्र का अधिपति ग्रह चंद्रमा होता है. ऐसे ने जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र प्रवेश करता है तो वह चंद्रमा की शीतलता के प्रभाव को पूरी तरह से समाप्त करके ताप बढ़ा देता है. यानी पृथ्वी को शीतलता नहीं मिलती है इस कारण तापमान अधिक हो जाता है.
यह भी पढ़ें:
सत्ता में बने रहने के लिए BJP को क्यों है काशी और मथुरा की जरूरत? यहां जानें बड़ी वजह