Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने रेलगाड़ी से विदेशी सोने की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 


छापा मारकर किया गया आरोपी को गिरफ्तार
डीआरआई ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उसका एक दल ने रायपुर रेलवे स्टेशन में सोने के तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 3.33 किलोग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपए है. विज्ञप्ति के अनुसार डीआरआई के अधिकारियों को रेल के माध्यम से सोने की तस्करी की जानकारी मिली थी जिसका डीआरआई अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से रेलगाड़ी में छापा मारा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.


आरोपी सोने को ले जा रहा था कोलकाता से नागपुर
विज्ञप्ति में बताया गया है कि जब तस्कर की तलाशी ली गई तब उससे 3.33 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. उसने अपने कपड़े के भीतर कमर में एक बेल्ट में सोने को छिपाकर रखा था. तस्कर ने बताया कि वह सोने को कलकत्ता से नागपुर लेकर जा रहा था. विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम इस तस्कर से पूछताछ कर रही है. इस रेड की कार्रवाई में रायपुर आरपीएफ की टीम ने भी अफसरों का सपोर्ट किया.


दुरंतो एक्सप्रेस से जा रहा था आरोपी
आपको बता दें कि तस्कर से मिली जानकारी के बाद डीआरआई की टीम रायपुर, महाराष्ट्र और बंगाल के कुछ ठिकानों पर दबिश दे सकती है. तस्कर के आका की तलाश अफसरों को है. डीआरआई के मुखबिरों के जरिए यह बात पता चली थी कि एक यात्री के पास सोने की बिस्किट है. जिसे वह अपने कपड़े के भीतर कमर में छिपाकर ले जा रहा था. पुलिस ने तस्कर को पकड़ने के लिए योजना बनाई और अफसर सादे कपड़ों में रायपुर के रेलवे स्टेशन पर पहुच गए. दोपहर के वक्त दुरंतो एक्सप्रेस रायपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रुकी. रायपुर रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन 10 मिनट के लिए रुकती है पुलिस ने इस दश मिनट में ट्रेन की बोगी में जाकर तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया. 


यह भी पढ़ें-


Raipur News: सड़क दुर्घटना रोकने के लिए रायपुर पुलिस की नई पहल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, लापरवाही करने वाले जान लें


Raipur News: NRDA नहीं चुका पाया कर्ज तो बैंक ने उठाया ये बड़ा कदम, मुसीबत में फंसी छत्तीसगढ़ सरकार