छत्तीसगढ़ एकादशी त्योहार के बाद मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं, वैवाहिक कार्यक्रम भी इसी दिन के बाद शुरू हो गए है और सड़को में आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थति बन जाती है. इसके लिए रायपुर पुलिस ने होटल संचालकों एवं मैरिज पैलेस आयोजकों का सोमवार को बैठक ली गई है. बैठक में तय किया गया है रोड में बारात नहीं निकलेगी. शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायत पुलिस ने 8 बिंदुओं पर गाइडलाइन जारी कर दी है.
यातायात पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइन
1. एक फॉर्म में 1 दिन में केवल एक ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
2. फार्म में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थान उपलब्ध हो तभी कार्यक्रम का आयोजन करें.
3. वैवाहिक कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग किसी भी सूरत में सड़क पर सर्विस रोड में नहीं होगी.
4. मैरिज पैलेस के भीतर पार्किंग व्यवस्था हेतु पर्याप्त गार्ड की व्यवस्था किया जाए तथा मैरिज पैलेस के बाहर भी पांच गार्ड अनिवार्य रूप से पार्किंग व्यवस्था हेतु लगाएं.
5. कार्यक्रम आयोजन के दौरान वाहनों के प्रवेश एवं निर्गमन के लिए अलग अलग मार्ग की व्यवस्था की जाए.
6. किसी भी सूरत में रोड पर बरात नहीं निकलेगी बारात का आयोजन मैरिज पैलेस के भीतर ही किया जाना अनिवार्य होगा रोड पर बारात निकलने पर मैरिज पैलेस एवं आयोजन कर्ता दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
7. कार्यक्रम आयोजन के दौरान सामान्य यातायात को किसी भी प्रकार से व्यवधान उत्पन्न ना हो यह सुनिश्चित किया जावे.
8. उपरोक्त नियमों एवं शर्तों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
शहर के सभी होलट मैनजरों के साथ पुलिस ने की बैठक
राजधानी रायपुर आयोजित इस बैठक में शहर के सभी होटल के मैनेजर स्तर के अधिकारी उपस्थित हुए. यातायात रायपुर के उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ठाकुर और रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल शामिल हुए. बैठक के बाद होटल संचालकों को निर्देशों से अवगत कराया गया हैं. बता दें की शहर में आय दिन सड़कों पर बारात निकाली जाती है. इससे कई घंटो तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जाते हैं. एसे में यातायात पुलिस को आम नागीरको के गुस्से से जूझना पड़ता था. इस लिए बैठक में यह कड़े निर्णय लिए गए है.
यह भी पढ़ें: