Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आम नागरिक डीजे की आवाज से परेशान हो रहे हैं. नागरिकों ने आरोप लगाया है कि धूमल डीजे संचालक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. देर रात तक शहर में कानफाड़ू डीजे बजाया जा रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए आज छत्तीसगढ़ नागरिक संगर्ष समिति ने एसपी से मुलाकात की. दरअसल पिछले कुछ दिनों से ध्वनि प्रदूषण का मुद्दा राजधानी के टाइमलाइन में है. 12 दिसंबर को राखी गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शाम से शरू हुआ डीजे अगले दिन 13 दिसंबर की सुबह 4 बजे तक आस पास के लोगों को परेशान करता रहा. इस मामले में रायपुर के लोगों ने जिला कलेक्टर और एसपी से कार्रवाई करने का आग्रह किया. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.
आखिरकार रायपुर निवासियों ने एक आवेदन जिले के कलेक्टर और एसपी को लिखा. इसमें लोगों ने कहा कि डीजे संचालकों को अनुमति दी गई है, लिहाजा हमें भी डीजे बजाने की अनुमति मिले. 19 दिसंबर की शाम से अगले दिन सुबह 4 बजे तक कलेक्टर और एसपी के निवास में डीजे बजाएंगे. मामले पर चर्चा होने लगी तब जाकर पुलिस ने संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.
रायपुरवासियों की गांधीगीरी आगे भी जारी रही. आज एसपी से मुलाकात कर राखी गांव में डीजे बजाने वालों के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना का प्रकरण दायर करने की बात कही गई. डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि समिति के सदस्यों ने मांग की है कि जनहित याचिका में कोर्ट ने आदेशित किया है कि संबंधित अथॉरिटी के मना करने पर भी म्यूजिक और साउंड बजाए जाने के मामलों में उच्च न्यायालय में अवमानना प्रकरण दर्ज किया जाए और एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए. हेल्पलाइन नंबर पर आम नागरिक सड़कों पर या विवाह कार्यक्रमों में नियम विरुद्ध तेज आवाज में और 10 बजे रात्री बाद डीजे बजने, होटल और ओपन गार्डन में तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत की जा सके. साथ ही शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखे जाने की कवायद की जाए.
UP Election 2022: चाचा Shivpal Yadav से क्या हुई बात? Akhilesh Yadav ने खुद ट्वीट कर बताया
दिल्ली की राह हुई आसान, Singhu और Ghazipur border से शुरू हुआ आवागमन