Indian Railway: हमारे देश में हर रोज हजारों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इसके साथ ही यात्री अपना सामान भी पार्सल के जरिए ट्रेन से एक शहर से दूसरे शहर भेजते हैं. अगर आप भी इन्ही में से एक तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि अब आपको ट्रेन से सामान पार्सल करने के लिए स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है. दरअसल रेलवे (Indian Railway) और डाक विभाग के बीच एक एमओयू हुआ है. जिसके तहत अब डाक विभाग का कर्मचारी आपके घर आकर आपका सामान कलेक्ट करेगा और उसे रेलवे के पार्सल प्वाइंट तक पहुंचाएगा.
एक ट्रेन से शुरू हुआ ट्रायल
बता दें कि इसका ट्रायल यशवंतपुर एक्सप्रेस में शुरू कर किया गया है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि प्रयोग के तौर इसे एक ट्रेन में शुरू किया गया है अगर ये प्रयास सफल रहा तो इसे जल्द ही दूसरी ट्रेनों में भी शुरू कर दिया जाएगा. दरअसल पहले रेलवे को पार्सल के जरिए बहुत आमदनी होती थी, लेकिन अब लोग रेलवे की जगह दूसरी जगहों से अपना सामान पार्सल करने लगे है जिसकी वजह से रेलवे को काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए रेलवे के अधिकारियों ने पार्सल ग्राहकों को आकर्षित करने और इनकी संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया था. इस दौरान अधिकारियों ने ये भी कहा कि, होम डिलीवरी के जरिए पार्सल बुकिंग बढ़ाई जा सकती है. इसलिए रेलवे ने ये फैसला लिया है.
काउंटर पर करें सामान बुक, मिलेगी ट्रैकिंग की सुविधा
वहीं रेलवे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, वो अगर उन्हें अपना सामान पार्सल करना है तो इसके लिए वो सीधे रेलवे के अधिकृत काउंटर में जाकर बुकिंग कराएं. जिससे वो दलालों के चंगुल में नहीं फंसेंगे. इसके साथ ही ये भी जानकारी है कि, अब डाक विभाग रेलवे के सॉफ्टवेयर से जुड़ जाएगा. इससे पार्टी का सामान बुक होते ही उसको दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा. जिसके जरिए वो रेलवे के पार्सल ट्रैकिंग नंबर (पीआरआर) ट्रैक कर जानकारी ले सकते हैं.
सफल रहा तो करेंगे लागू
बता दें कि डाक विभाग अब लोगों को रेलवे पार्सल में बढ़ोतरी लाने के लिए डोर टू डोर पार्सल कलेक्ट करने वाला है. इसके अलावा जब आपका सामान गंतव्य तक पहुंच जाएगा तो डाक विभाग ही इसकी डिलीवरी भी करेगा. फिलहाल इसका ट्रायल किया जा रहा है,अगर ये सफल रहा तो जल्द ही सभी जगहों पर लागू कर दिया जाएगा.