Raipur Nude Protest: न्यूड प्रोटेस्ट करने वाले युवा निकले संगीन अपराधों के आरोपी, पुलिस ने 29 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा
Raipur Nude Protest: छत्तीसगढ़ में 18 जुलाई को एससी-एसटी वर्ग के 29 युवाओं ने न्यूड प्रोटेस्ट किया है. इस मामले में बवाल होने के बाद रायपुर पुलिस सभी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
![Raipur Nude Protest: न्यूड प्रोटेस्ट करने वाले युवा निकले संगीन अपराधों के आरोपी, पुलिस ने 29 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा Raipur Nude Protest 29 Protesters Arreseted by Police Accused of Crimes like Theft Robbery Murder ann Raipur Nude Protest: न्यूड प्रोटेस्ट करने वाले युवा निकले संगीन अपराधों के आरोपी, पुलिस ने 29 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/afa142424dc4467f0adfd3fd396c39961689822891102584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raipur Nude Protest: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 18 जुलाई को हुए युवाओं के न्यूड प्रोटेस्ट पर पुलिस ने बड़ी कर्रवाई की है. युवाओं पर गंभीर धाराओं के साथ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. वहीं, रायपुर पुलिस ने 29 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इसके अलावा, रायपुर पुलिस ने बताया है कि इन युवाओं में कई पर पहले भी हत्या के प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, मारपीट जैसे मामलों में एफआईआर दर्ज है.
न्यूड प्रोटेस्ट करने वालो को पुलिस ने जेल भेजा
दरअसल 18 जूलाई की सुबह विधानसभा का मानसून सत्र का पहला दिन था. नेता मंत्री विधानसभा रोड से गुजरकर विधानसभा पहुंच रहे थे. इसी दौरान 2 दर्जन से अधिक युवा पूरी तरह से नग्न होकर सड़क में कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. युवाओं के हाथ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में कार्रवाई की मांग के नारे लिखे हुए थे. लेकिन जब पुलिस ने युवाओं को पकड़ने की कोशिश की तो युवा इसी हाल में सड़क में इधर उधर दौड़ते भागते नजर आए. इस पूरे मामले के बाद न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में इस घटना की चर्चा होने लगी. इस मामले में रायपुर पुलिस 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 जुलाई को कोर्ट में पेश किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
रायपुर पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों का पहले से बड़े क्राइम का ट्रैक रिकॉर्ड है. कई आरोपी पहले भी हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, मारपीट, बलवा जैसे कई अपराधों में संलिप्त रहे हैं. इसमें
- आपको बता दें कि आरोपी व्यंकटेश मनहर के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाईन थाने में अप.क्र. 505/21 धारा 147, 148, 149, 341, 294, 323, 506, 307, 397, 120बी आईपीसी दर्ज़ है.
- बिलासपुर के विक्रम जांगड़े के खिलाफ अप.क्र. 99/2011 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि (2) अप.क्र.178/2020 धारा 294, 323, 506, 427, 34 भादवि (3) अप.क्र.1227/2022 धारा 147, 294, 506, 427 भादवि (4) अप.क्र.1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज़ है.
- बिलासपुर में संजीत बर्मन के खिलाफ अप.क्र.1127/2011 धारा 147, 294, 506, 427 भादवि (2) अप.क्र.950/2022 धारा 295-ए, 509-ख भादवि, 67 आईटी एक्ट (3) अप.क्र.1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज़ है.
- बिलासपुर में अमन दीवाकर के खिलाफ अप.क्र.505/2021 धारा 147, 148, 149, 341, 294, 323, 506, 307, 397, 120बी भादवि (2) अप.क्र.1046/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि.दर्ज़ है
- बिलासपुर में आशुतोष जानी के खिलाफ अप.क्र.1227/2022 धारा 147, 294, 323, 506, 427 भादवि (2) अप.क्र. 1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज है.
- बिलासपुर में विनय कौशल के खिलाफ अप.क्र.1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि दर्ज है.
फर्जी जाति प्रमाण मामले में 105 प्रकरण हाईकोर्ट में लंबित है
इस मामले में सरकार की तरफ से सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नवजवान किसी के बहकावे में आकर प्रोटेस्ट किए है. फर्जी जाति प्रमाण पत्र से सरकारी नौकरी करने वाले मामले में 105 प्रकरण हाईकोर्ट में लंबित है. 90 प्रकरण इसमें है जो विभागों में प्रचलित है, इसमें फ़ैसले आ चुके है, निराकरण भी हो गया है, उसने कार्रवाई भी हो चुकी है. अब मैं न्यायालय पर दबाव नहीं डाल सकता. हम केवल आग्रह कर सकते है इस मामले में जल्दी सुनवाई हो और ऐसा हमने कई बार किया है.
यह भी पढ़ें: Watch: क्लासरूम में बच्चों के सामने गांजा पीने वाले हेडमास्टर के खिलाफ एक्शन, DEO ने किया सस्पेंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)