Raipur News: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘जहां चार यार’ को लेकर टाइमलाइन में है. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व आईएएस और बीजेपी नेता ओपी चौधरी (OP Chaudhary) ने स्वरा भास्कर के स्कूली बच्चों से मिलने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्वरा भास्कर का बच्चों से मिलने पर उनके भविष्य को खतरे में डालना बताया है. वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) स्वरा भास्कर को बस्तर आने का न्योता दे रहे है.
ओपी चौधरी ने स्वरा भास्कर को लेकर दिया बड़ा बयान
चलिए सबसे पहले ये जान लेते है की ओपी चौधरी ने स्वरा भास्कर के रायपुर दौरे और स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से मिलने पर क्या कहा है. ओपी चौधरी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार स्वरा भास्कर जैसे विवादित व्यक्तित्व को आत्मानंद स्कूल में बच्चों के बीच में लेकर गए, ये अत्यंत दुर्भाग्य जनक है. जो तालिबानियों की तुलना हमारे हिंदुत्व से करती है. उन्होंने पूरे भारतीयों की भावनाओं को आहत करते हुए हिंदुत्व के मर्म को समझे बिना, हिंदुत्व आतंकवाद जैसे शब्दों को प्रयोग किया है. इतना ही नहीं उन्होंने मां काली का अपमान करने वाली महुआ मोइत्रा के विवादित पोस्ट का समर्थन भी किया. जो भारतीयों की भावना को ठेस पहुंचाता है.
कैसी शिक्षा कैसी पीढ़ी का निर्माण करना चाहती है
ओपी चौधरी ने आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा है कि ऐसे व्यक्ति को शिक्षा के स्थान में बच्चों के बीच लेकर जाना, आखिर कांग्रेस किस तरह की पीढ़ी का निर्माण करना चाहती है. इसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जवाब देना चाहिए,इसकी मैं निंदा करता हूं और कैसी शिक्षा कैसी पीढ़ी का निर्माण करना चाहती है.
Balod: मंच पर शख्स ने CM भूपेश बघेल से कहा-मेरी हाइट कम है लेकिन चाहिए 6 फीट की दुल्हन, फिर...
सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंची थी स्वरा
दरअसल कुछ दिन पहले ही स्वरा भास्कर संस्कृति विभाग के बुलावे पर रायपुर आई थी. जहां वो सरकारी इंग्लिश मीडिया स्कूल पहुंची और बच्चों से मुलाकात की. इसके बाद हमर पहूना कार्यक्रम में स्वरा भास्कर शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी बोलते सुनकर कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ये भी कहा है अपनी अगली फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में कर सकती है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर आने का दिया न्योता
स्वरा भास्कर के छत्तीसगढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि स्वरा भास्कर शुक्रिया किया है और उन्होंने आगे लिखा है कि आपने समय निकालकर बदलते छत्तीसगढ़ को देखा और अच्छा लगा. अगली बार बस्तर भी जाइए और देखिए कि किस तरह आदिवासी जनजीवन समृद्ध हो रहा है. इस न्योता को स्वरा भास्कर ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि बहुत अच्छा लगा सही मायने में विकास की राजनीति के नतीजे देख कर और बेहद खूबसूरत प्रांत, अच्छी सुविधाएं व साधन.. छतीसगढ़ फ़िल्म और वेब सिरीज़ की शूटिंग के लिए परफेक्ट लोकेशन है. आशा है अगली बार शूट करने आऊंगी. क्योंकि छत्तीसगढ़िया, सबले बढ़िया.