Raipur: दो गुटों के बीच खौफनाक हिंसक झड़प का CCTV फुटेज वायरल, वर्चस्व की लड़ाई के लिए बवाल, 7 गिरफ्तार
Raipur Violence: रायपुर पुलिस ने बताया कि झड़प के आरोपियों के खिलाफ मौदहापारा थाना में कई धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. झड़प के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.
![Raipur: दो गुटों के बीच खौफनाक हिंसक झड़प का CCTV फुटेज वायरल, वर्चस्व की लड़ाई के लिए बवाल, 7 गिरफ्तार Raipur Police Arrested 7 people for Violence after clash between two groups CCTV footage goes viral ANN Raipur: दो गुटों के बीच खौफनाक हिंसक झड़प का CCTV फुटेज वायरल, वर्चस्व की लड़ाई के लिए बवाल, 7 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/572b8eefba30de5d3521b2b684ee8b1f1691044139134584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्षों के बीच तलवार, चाकू, फरसा से जमकर मारपीट हुई है. इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले में रायपुर पुलिस ने बड़ी कर्रवाई को है. 24 घंटे के भीतर रेड मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ बवाल, हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.
दरअसल, 1 अगस्त की रात 10.00 बजे के आस पास रायपुर के मौदहापारा थाने के राजबंधा मैदान के पास बवाल हुआ है. इसमें दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है. इसका वायरल वीडियो देखने पर उस दौरान क्या माहौल था इसका पता लगाना आसान हो जाता है. क्योंकि लगभग दर्जन भर लोग आपस में लड़ रहे है. आस पास में रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ किया जा रहा है. हथियार लहराते हुए 20 से 22 साल के लड़के एक दूसरे को मारने के लिए बेचैन है.
झड़प के पीछे क्या है कहानी जानिए
पुलिस थाने में घायल आसिफ की मां ने शिकायत कर बताया कि सुल्ताना बेगम ने रात को उसकी नन्द का लड़का जुनैद और मोहल्ले का एक लड़का अयान घर के बाहर रोड पर खड़े थे. उसी दौरान मौहल्ले का एक और लड़का वहां आया. फिर किसी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई करने लगा. लड़ाई होता देख मेरे बेटे आसिफ ने लड़ाई को छुड़वाते हुए उस लड़के व जुनैद दोनों को डांटा जिससे वह लड़का वहां से गाली गलौच करते वहां से चला गया.
कुछ देर बाद अपनी मौसी पदमनी, वाहिद, हीरा, असफाक और अन्य साथियों के साथ तलवार, चाकू, डण्डा, प्लास्टिक का बेत लेकर घर के बाहर आकर आसिफ कहां है बोलकर अश्लील गाली गलौच करने लगे. इसी दौरान आसिफ से मारपीट करते हुए चाकू से हमला किया गया.जब आसिफ के पिता बीच बचाव करने पहुंचे तो उसपर भी चाकू और डंडे से मारकर घायल कर दिया.इससे गंभीर रूप से दोनों घायल हो गए है.
रायपुर पुलिस ने रेड मारकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया
इस मामले में रायपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एक बड़ी टीम बनाई. इसके बाद पुलिस की कई टीम 2 अगस्त को दिनभर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार रेड मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मोहम्मद वाहिद, देवनारायण साहू, हीरा छूरा, मोहम्मद आमिर उर्फ बद्री, साहिल अली और विधि के साथ संघर्षरत 2 बालकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना इस्तेमाल किए गए चाकू, तलवार और अन्य हथियार को जब्त किया है. वहीं घटना में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है.
वर्चस्व की लड़ाई पर झड़प होने की संभावना
रायपुर पुलिस ने बताया है कि इस झड़प के आरोपियों के खिलाफ मौदहापारा थाना में धारा 147, 148, 149, 294, 307, 323, 427, 457, 506 आईपीसी और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. वहीं जानकारों ने बताया है कि इस झड़प के पीछे कारण पुरानी रंजिश है. आसिफ और विपक्षी गुट के बीच वर्चस्व की लड़ाई के चलते ये झड़प हुई है. अब इस मामले में भी रायपुर पुलिस छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें: CG Police Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी, इस दिन होगा इंटरव्यू, जानें डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)