Chhattisgarh News: रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत देशभर में ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों ने रायपुर में 50 लाख रुपए की ठगी की थी. इन आरोपियों ने बीमा पॉलिसी में बोनस दिलाने के नाम पर लोगों को चूना लगाते थे. लोगों को झांसे में लेने के लिए इनमें से एक आरोपी लड़की की आवाज में लोगों से बातें किया करता था. इस मामले में बुधवार को रायपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.


 बीमा पॉलिसी में पैसे लगाने पर बोनस देने का झांसा


दरअसल, रायपुर जिले के खमतराई इलाके में रहने वाले मनमोहन वर्मा से इस गैंग ने ठगी की थी. जिसके बाद मनमोहन वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पता चला कि ठगों ने दो नामी बीमा कंपनियों के नाम पर फोन करके मनमोहन को पॉलिसी में पैसे लगाने पर बोनस मिलने का झांसा दिया था.


बोनस की चाह में मनमोहन इनकी बातों में आ गया और इन दोनों कंपनियों में करीब 50 लाख रुपए जमा करवा दिया. पैसे जमा करने के बाद मनमोहन की बातों को टालने लगे और एक दिन आरोपियों ने अपने नंबर बंद कर दिए. इसके बाद मनमोहन की समझ आया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है. जिसके बाद मनमोहन ने पुलिस थाने में शिकायत की.


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी


रायपुर पुलिस ने गाजियाबाद से चार आरोपी को गिरफ्तार किया


शिकायत के बाद पुलिस की टीम तलाशी में जुट गई. ठगों के नंबरों से लोकेशन ट्रेस किया. जिसके बाद पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में छुपे हुए हैं. इसके बाद रायपुर से पुलिस की एक टीम गाजियाबाद पहुंची और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर ले आई. पुलिस ने जब इनके बैंक अकाउंट खंगाला तो करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली. ये भी पता चला कि इन्होंने केवल रायपुर ही नहीं बल्कि देशभर के कई राज्यों में लोगों से ठगी की है.


ठग लड़की की आवाज में करता लोगों से बातें


ठगों की गैंग से रायपुर पुलिस की पूछताछ में एक दिलचस्प बात सामने ये आई कि इनमें से एक आरोपी लड़की की आवाज में लोगों से बात करता था. अपनी प्यारी प्यारी बातों से लोगों को झांसे में ले लिया करता था. इस मामले में रायपुर पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है.


रायपुर एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 5 मोबाइल , एटीएम कार्ड और समान जब्त किया गया है. इस गैंग में एक आरोपी लड़की की आवाज में लोगों से बात करता था. हमेशा अलग अलग नाम से लोगों को झांसे में लेता था. इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


Rajya Sabha Elections 2022: सुभाष चंद्रा बोले- 'आठ Congress MLA करेंगे क्रॉस वोटिंग', कांग्रेस के ऑब्जर्वर टीएस सिंह देव ने दिया ये जवाब