Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकालने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन, चार गिरफ्तार
Amritpal Singh News: तेलीबांधा गुरुद्वारा से पंचशील नगर तक 50 से 60 लोगों के द्वारा रैली निकाली गई थी. इसके अलावा टाटीबंद गुरुद्वारे में अमृतपाल के समर्थकों ने धरना देने की चेतावनी दी थी.
Raipur News: पंजाब के अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थन में रैली निकलाने और अमृतपाल जिंदाबाद के नारे लगाने वाले के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया. इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें रैली के आयोजक दिलेर सिंह रंधावा, मनिंदरजीत सिंह , हरविंदर सिंह सन्धू और हरप्रीत सिंह रंधावा को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ था.
विवाद के बाद रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन
22 मार्च को रायपुर में सिख संगठन के 50-60 लोगों ने भगौड़े अमृतपाल के समर्थन में रैली निकाली थी. इसके बाद इस मामले पर जमकर विवाद हुआ. गुरुवार सुबह पुलिस ने आयोजक समिति को नोटिस भेजकर सिविल लाइंस थाने बुलाया था. इसके बाद दिलेर सिंह रंधावा ने वीडियो जारी कर सफाई देने की कोशिश और रैली को खालिस्तान समर्थन में नहीं निकालने का बयान देने लगा. इसके बाद रायपुर पुलिस ने इस मामले में घटना स्थल के पास लगा सीसीटीवी फुटेज और रैली के दौरान दिए बाइट के साक्ष्य के आधार पर चारों को गिरफ्तार कर लिया.
रायपुर पुलिस ने कहा है कि लोक शांतिभंग होने की संभावना के मद्देनजर और वीडियो प्रमाण के आधार पर सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 180/23 धारा 147, 153(ए), 504, 505(1) (बी) आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें 46 साल के दिलेर सिंह रंधावा, 40 साल के मनिंदरजीत सिंह, 44 साल के हरविंदर सिंह सन्धू और 42 साल के हरप्रीत सिंह रंधावा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अनिश्चितकालीन धरना की दी थी चेतावनी
बता दें कि बुधवार को तेलीबांधा गुरुद्वारा से पंचशील नगर तक 50 से 60 लोगों के द्वारा रैली निकाली गई थी. यह रैली पंजाब के अमृतपाल सिंह के समर्थन में निकाली गई. उसके समर्थकों ने सिख धर्म के लोगों पर षड्यंत्र करने का पंजाब सरकार पर आरोप लगाया था और पंजाब सरकार की कार्रवाई का जमकर विरोध किया. वहीं इसके अलावा टाटीबंद गुरुद्वारे में अमृतपाल के समर्थकों ने कार्रवाई नहीं रोकने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी थी.
इस मामले को लेकर विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भी गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर कानून व्यव्स्था विफल होने का आरोप लगाया. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए अलार्मिंग है, यहां खालिस्तान के समर्थन में रैली निकाली जा रही है. इसे लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों में कोई भी संलग्न रहे हम उसका विरोध करेंगे. ऐसी गतिविधि में संलग्न किसी भी व्यक्ति को छत्तीसगढ़ में सिर उठाने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: इस नेता को क्यों कहा जाता है 'एक्टिवा वाला' विधायक? MLA ने आज तक क्यों नहीं बनाया दफ्तर?