Chattisgarh News: आतंकियों को पैसा पहुंचाने वाले को 8 साल से खोज रही थी पुलिस, इस तरह हुआ गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने आतंकवादी संगठनों को धन मुहैया कराने के मामले में फरार आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. वह 2013 से फरार था.
![Chattisgarh News: आतंकियों को पैसा पहुंचाने वाले को 8 साल से खोज रही थी पुलिस, इस तरह हुआ गिरफ्तार Raipur police Chhattisgarh arrested accused from West Bengal providing funds terrorist organizations SIMI Indian Mujahideen Chattisgarh News: आतंकियों को पैसा पहुंचाने वाले को 8 साल से खोज रही थी पुलिस, इस तरह हुआ गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/bd0e11b266622f55ce5e7071a22e67f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने आतंकवादी संगठनों को धन मुहैया कराने के मामले में फरार आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. रायपुर जिले की अदालत ने आतंकवादी संगठन सिमी और इंडियन मुजाहिदीन को धन मुहैया कराने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को नवंबर में 10—10 साल कारावास की सजा सुनाई थी.
2013 से फरार था
जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले से राजू खान (56) को गिरफ्तार कर लिया है. वह वर्ष 2013 से फरार था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 2013 में आतंकवादी संगठनों को धन मुहैया कराने के आरोप में धीरज साव, जुबैर हुसैन, पप्पू मण्डल और आयशा बानो को गिरफ्तार किया था. इस दौरान राजू खान फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत ने नवंबर, 2021 में धीरज साव, जुबैर हुसैन, पप्पू मण्डल और आयशा बानो को 10—10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी. वहीं पुलिस को अन्य आरोपी राजू खान की तलाश थी.
पहचान छिपाकर रह रहा था
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खान की तलाश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उसका संबंध कश्मीर से है तथा जुबैर हुसैन और आयशा बानो से भी इसका संबंध है. हुसैन और बानो सिमी तथा इंडियन मुजाहीद्दीन के सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि 2013 में जब धीरज साव और अन्य आरोपी पकड़े गए तब से खान पहचान छिपाकर अलग-अलग स्थानों पर निवास कर रहा था.
रायपुर लाया गया
उन्होंने बताया कि जब पुलिस को जानकारी मिली कि खान दुर्गापुर जिले में है तब पुलिस दल को वहां रवाना किया गया. दल के सदस्य राजू खान के निवास स्थान के करीब लगातार मौजूद रहे तथा मौका मिलते ही खान को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि खान को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है. उससे इस संगठन में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)