Raipur News: छत्तीसगढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए रायपुर पुलिस की पहल ने रिकॉर्ड बनाया है. रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सुनो रायपुर अभियान को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से मान्यता मिली है. यातायत नियम का पालन करने के लिए एक दिन में 1 लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर संकल्प लिया है.
 
नागरिकों ने लिया संकल्प
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रायपुर पुलिस ने सक्रिय स्वयंसेवकों की मदद से 'सुनो रायपुर' नाम से एक सप्ताह का जागरूकता अभियान शुरू किया था. सुनो रायपुर अभियान के अंतिम दिन, यानी 1 जनवरी को रायपुर पुलिस द्वारा प्रदान किए गए 'सड़क सुरक्षा संकल्प' पत्र पर हस्ताक्षर करके लोगों से वर्ष 2022 के लिए अपने नए साल के संकल्प के रूप में सड़क सुरक्षा लेने का अनुरोध किया गया था. यह संकल्प रायपुर के 1,02,468 लोगों ने लिया. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने रायपुर के लोगों के इस प्रयास को एक दिन में सड़क सुरक्षा पर एक प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर करने वाले अधिकतम लोगों के एक नए रिकॉर्ड के रूप में मान्यता दी है.


रायपुर पिछले साल 450 की मौत
बता दें कि, भारत में हर साल लगभग 1.5 लाख लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं. अकेले रायपुर जिले में ही हर साल करीब 450 लोगों की मौत हो जाती है. इन मौतों के पीछे मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना, सीट बेल्ट न लगाना और हेलमेट न पहनना है. कुछ लोग शराब पीकर भी गाड़ी चलाते हैं और अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं. कई लोगों को सेलफोन का इस्तेमाल करते हुए गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है. बुनियादी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है.  रायपुर पुलिस ने ये अभियान इसीलिए चलाया है.


एसएसपी की नागरिकों से अपील
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस अभियान की शुरुवात 26 दिसंबर को किया था. एसएसपी ने रायपुर के नागरिकों से अपील की कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और लापरवाही से वाहन चलाकर या बुनियादी सुरक्षा नियमों को दरकिनार कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें. एसएसपी ने लोगों से किसी भी तरह के बाइक स्टंट या स्पीड ड्राइविंग का प्रयास करते समय अपने परिवार और दोस्तों के बारे में सोचने का अनुरोध किया.


ये भी पढ़ें:


Surajpur News: बैंजो बजाते-बजाते इसे बनाने भी लगे जगमोहन, दूसरे राज्यों में है डिमांड, अब कलेक्टर हुए मेहरबान


Chhattisgarh Panchayat Byelection: छत्तीसगढ़ में पंचायत उपचुनाव का खत्म, अब नतीजों का इंतजार, कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग?