Chhattisgarh News: रायपुर में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद किया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Raipur Police: रायपुर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद हुआ किया गया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच में जुटी
![Chhattisgarh News: रायपुर में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद किया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा raipur police recovered 4 dead bodies of same family, Police is investigating Chhattisgarh News: रायपुर में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद किया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/10/4179a936a5332293a9acde6de6801114_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raipur News: एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद हुआ. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने एक घर से पति-पत्नी और दो बच्चों के शव बरामद किए हैं. रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के एक घर से पुलिस ने व्यवसायी पंकज जैन (50), उनकी पत्नी रुचि जैन (45), बेटी बिट्टू (11) और बेटा भय्यू (आठ) के शव बरामद किए हैं.
पुलिस ने शव को किया बरामद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया था जिसने घर से इन शवों को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से लगता है कि बच्चों को जहर देकर हत्या की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यवसायी पंकज का शव घर के फर्श पर पड़ा था जबकि उनकी पत्नी रुचि का शव फंदे से लटका हुआ था तथा घर भीतर से बंद था.
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल भी मौके पर पहुंच गए थे. पाल ने अधिकारियों को मामले की जांच के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः-
Chhattisgarh: शराब के नशे में पति करता था मारपीट, महिला तहसीलदार ने पुलिस में दर्ज कराया मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)