रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बस स्टैंड पर 12 किलो से ज्यादा का सोना जब्त
Raipur News: रायपुर के बस स्टैंड से पुलिस ने 12 किलो सोना जब्त किया, जिसे तीन यात्री अवैध रूप से ले जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो सोने के दस्तावेज नहीं दिखा पाए हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. पुलिस ने रायपुर बस स्टैण्ड में चेकिंग के दौरान 3 यात्रियों से 12 किलो 800 ग्राम सोना जब्त किया है. रायपुर में पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी लिंगराज नायक, हितेश तांडी, और शुभम पात्रों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो यात्रियों के पास मिले सोने का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए आयकर विभाग भेजा गया है.
आरोपी से की जा रही है पूछताछ
18 अक्टूबर को नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, और थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू को औचक बस स्टैण्ड भाठागांव में यात्रियों की रूटीन चेकिंग किया गया. चेकिंग के दौरान बस स्टैंड में यात्री लिंगराज नायक पिता पवित्र नायक उम्र 34 साल निवासी बीएसयूपी कॉलोनी थाना तेलीबांधा रायपुर से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसके 2 अन्य साथी हितेश तांडी पिता विजय तांडी उम्र 27 साल निवासी बीएसयूपी कॉलोनी थाना तेलीबांधा रायपुर और शुभम पात्रों पिता तपन पात्रों उम्र 28 साल निवासी आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर के बैग की चेकिंग करने पर सोने के जेवर पाए गए.
पुलिस खंगाल रही है आपराधिक रिकॉर्ड
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. साथ ही अब तक उनके द्वारा सोना कहां से लाया गया और कहां खपाने की तैयारी थी इसकी भी जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: फ्लाइट में बम की धमकी मामले में महाराष्ट्र पुलिस का एक्शन, 2 लोग हिरासत में