Raipur News : फिल्मी अंदाज से रायपुर पुलिस ने टेरर फंडिग के आरोपी को पकड़ा, सात साल से था फरार
Raipur News : रायपुर पुलिस ने राजू खान नाम के आदमी को हिरासत में लिया है. वो बंगाल के दुर्गापुर से टेरर फंडिग का काम करता था. पुलिस पिछले सात सालों से उसकी तलाश कर रही थी.
Raipur News : रायपुर पुलिस ने एक टेरर फंडिग के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. पिछले सात साल से राजू खान फरार था. पुलिस को सूचना मिलने पर राजू खान को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गिरफ्तार किया गया है. राजू खान पाकिस्तान के खालिद के संपर्क रहा है, रायपुर पुलिस का मोस्ट वांटेड हैं. रायपुर से SIMI और इंडियन मुजाहिदीन के लोगों के पास पैसे भेजा जाता था. उसने राजू खान, जुबैर हुसैन और आयशा बानों के अकाउंट में डलवाने के साथ ही उसके बताए अन्य अकाउंट में पैसा डाला जाता था. इसके लिए पाकिस्तान के खालिद ने खमतराई में रहने वाले धीरज साव से संपर्क किया. धीरज ने अपने मौसेरे भाई के सहयोग से SIMI और इंडियन मुजाहिदीन के लोगों को पैसे भेजें थे. पुलिस धीरज साव को 2013 में गिरफ्तार कर चुकी है.
पाकिस्तान से होती थी आतंकियों के लिए फंडिंग
दरअसल बिहार के रहने वाले धीरज साव रायपुर के खमतराई में चिकेन ठेला लगा रहा था. 2011 से पाकिस्तान के खालिद के संपर्क में था. खालिद के कहने पर अलग-अलग बैंको में खाता खुलवाया था. इस काम के लिए जितने पैसे अकाउंट में आते थे उसमें का 13 प्रतिशत रखकर सिमी और इंडियन मुजाहिदीन के लोगों को पैसे भेज देता था. इसके लिए धीरज साव ने अपने मौसेरे भाई श्रवण मंडल को भी टेरर फंडिंग के काम में जोड़ लिया. पाकिस्तान से आया पैसा राजू खान, जुबैर हुसैन और आयशा बानो के एकाउंट में डलवाने के साथ ही उसके बताए अन्य एकाउंट में डाला जाता था. धीरज साव ने राजू खान के खाते में 17 हजार रूपए डाले थे. इसके अलावा अन्य खातों में अलग-अलग तारीखों में 3 लाख रूपए जमा कराए गए थे.
पकड़ने के लिए पुलिस ने बदला हुलिया और वेश भूषा
7 साल से फरार राजू खान के पश्चिम बंगाल में छुपे होने की सूचना थी. जिसके आधार पर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक ए.टी.एस. सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में सायबर सेल, ए.टी.एस. एवं थाना खमतराई की संयुक्त टीम दुर्गापुर पश्चिम बंगाल रवाना हुई. जहां पुलिस ने आरोपी की छानबीन में शुरु की. टीम ने राजू खान के निवास का पता लगाने के बाद हुलिया और वेश भूषा बदलकर रेकी की और राजू को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.
ये भी पढ़ें-
रायपुर: अपनी मांगों को लेकर सहायक आरक्षक के परिवारों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस पर मारपीट का आरोप
Chhattisgarh News: रायपुर में धूम मचा रही गोबर से बनी चप्पल, जानिए कीमत से लेकर इसकी खासियत