एक्सप्लोरर

जनजाति समाज में सिकल सेल रोग पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई चिंता, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कही ये बात

Ayush University Convocation Ceremony: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य लोगों की उत्पादकता और रचनात्मकता को बढ़ाने में सहायक होता है. उन्होंने सिकल सेल रोग पर चिंता जताई.

Chhattisgarh News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में विकसित छत्तीसगढ़ का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होगा. उन्होंने कहा कि समग्र विकास के लिए नागरिकों का अच्छा स्वास्थ्य महत्वपूर्ण होता है. आज राष्ट्रपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने 25 विद्यार्थियों को 33 स्वर्ण पदक और 6 विद्यार्थियों को सुपर स्पेशलिस्ट की उपाधि प्रदान की.

राष्ट्रपति ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य लोगों की उत्पादकता और रचनात्मकता को बढ़ाने में सहायक होता है. उन्होंने जनजाति समाज में सिकल सेल एनीमिया की समस्या पर चिंता जताई. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अग्रिम पंक्ति में होते हैं. आप सामान्य लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक बना सकते हैं. आम नागरिकों को सरकार के प्रयासों से अवगत करा सकते हैं. आप नीति निर्माता और सम्माननीय जनता के बीच सेतु का कार्य कर सकते हैं.

गांव में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना चुनौती- राष्ट्रपति

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाने से देश की बहुत बड़ी जनसंख्या की वास्तविक समस्याओं से अवगत हो पाएंगे. मैं चाहती हूं कि सभी विद्यार्थियों को समय-समय पर गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ करना चाहिए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अधिकांश जनता गांव में रहती हैं. उन लोगों तक उचित स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना चुनौती पूर्ण कार्य है. इस संदर्भ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्य में चिकित्सा शिक्षण, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है. स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान इस विश्वविद्यालय के प्रमुख लक्ष्यों में से एक है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने ये भी कहा कि खुशी की बात है कि विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुष की शिक्षा भी दी जाती है. बहुत सारे कॉलेजों में नर्सिंग के कोर्स कराए जा रहे हैं. इस प्रकार यह विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अभी भी मलेरिया, फाइलेरिया और टीबी जैसे संक्रामक बीमारियों का पूरी तरह से उन्मूलन नहीं हुआ है. भारत सरकार इन रोगों को समाप्त करने के लिए आगे बढ़ी है. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह आपके जीवन में मील का पत्थर है. यह सफलता आपकी प्रतिभा, लगन और परिश्रम के साथ-साथ आपके माता-पिता, परिवारजनों, शिक्षक के सहयोग और मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान है.

उन्होंने कहा कि भविष्य की रूपरेखा बनाते समय ध्यान रखना है कि आपकी इस शिक्षा में समाज का भी योगदान है. समाज ने आपकी शिक्षा में जो निवेश किया है वह समाज को लौटाना आपका कर्तव्य है. द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आपमें स्थानीय समस्याओं की बेहतर समझ है. आप राज्य के स्वास्थ्य समस्याओं पर रिसर्च करें और समाधान खोजने का प्रयास करें. राष्ट्रपति ने महान राष्ट्रवादी विचारों एवं भारतीय राजनीति की सम्मानित विभूतियों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय में आकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि उपाधि प्राप्त करने वाले अधिकांश हमारी बेटियां हैं.

यह प्रदर्शन बेटियों के वर्चस्व को रेखांकित करता है. राष्ट्रपति ने कहा कि दो दिनों के छत्तीसगढ़ प्रवास में मुझे दो इंजीनियरिंग और दो मेडिकल संस्थानों के विद्यार्थियों को संबोधित करने का अवसर मिला. इस दौरान मैंने विद्यार्थियों और शोधार्थियों में ललक को महसूस की.  ऐसे युवाओं में मेरी भारत की झलक दिखती है और नया भारत मजबूती के साथ विश्व में अपना उचित स्थान पाने के लिए आगे बढ़ रहा है.  राज्यपाल रमेन डेका ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन अथक प्रयासों, त्याग और समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह न केवल विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक उपलब्धि है बल्कि मानव सेवा के मार्ग पर एक उत्कृष्ट शुरुआत है.

चिकित्सक बनने की यात्रा कठिन- राज्यपाल

राज्यपाल डेका ने कहा कि चिकित्सक बनने की यात्रा कठिन है, जिसमें छात्र देर रात तक पढ़ाई, क्लिनिकल प्रशिक्षण और लैब के अनगिनत घंटे बिताते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा का क्षेत्र केवल ज्ञान और कौशल नहीं, बल्कि ईमानदारी, सहानुभूति और दूसरों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता से परिभाषित होता है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र लगातार विकासशील है, जिसमें नए-नए रोग, स्वास्थ्य असमानताएं और तकनीकी परिवर्तन जैसे कई चुनौतियां शामिल हैं. राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि चुनौतियां चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचार और सुधार का अवसर प्रदान करती हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सक के रूप में ऐसे क्षणों का सामना करना पड़ेगा जब मरीज उनके अथक प्रयासों के बावजूद ठीक नहीं हो पाएंगे.

परंतु इस दौरान भी उनका करुणामय दृष्टिकोण सबसे महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि चिकित्सा के इस पेशे में सफलता के साथ विनम्रता बनाए रखना आवश्यक है और मानवता की सेवा के प्रति सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. उन्होंने 33 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक और 6 छात्रों को सुपर स्पेशलिटी की उपाधि मिलने पर बधाई दी. कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र मानवता की सेवा का प्रतीक है. सभी स्नातक छात्रों को समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी सेवा भाव से निभाने की सलाह दी.

पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में भी शिक्षा-CM 

मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी जैसे पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों की बढ़ती लोकप्रियता का भी जिक्र किया. खुशी जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय इन पद्धतियों में भी शिक्षा प्रदान कर रहा है. मुख्यमंत्री साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का नामकरण उनके सिद्धांतों और समाज के हर तबके तक सेवा पहुंचाने की प्रेरणा देता है. उन्होंने महामारी, विज्ञान रोग नियंत्रण एवं अनुसंधान संस्थान और शिक्षकों के प्रशिक्षण संस्थान को देश के चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर बताया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप कुमार पात्रा ने संस्थान का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कुलपति ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट किया. 

ये भी पढ़ें-

NIT रायपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, होनहार छात्रों को किया सम्मानित

 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

अमेरिकी चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर, चुपके से US ने मिडिल ईस्ट में परमाणु हमला करने वाले बॉम्बर किए तैनात, क्या निशाने पर ईरान
अमेरिकी चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर, चुपके से US ने मिडिल ईस्ट में परमाणु हमला करने वाले बॉम्बर किए तैनात
Chhath Puja: शारदा सिन्हा के छठ गीत पर अमेरिका में किसने बजाई बांसुरी, सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
शारदा सिन्हा के छठ गीत पर अमेरिका में किसने बजाई बांसुरी, सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में 991 विकेट लेने वाला गेंदबाज?
IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में 991 विकेट लेने वाला गेंदबाज?
ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन का बचाव करने पर ट्रोल हुईं सिमी ग्रेवाल, डिलीट किया पोस्ट
ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन का बचाव करने पर ट्रोल हुईं सिमी ग्रेवाल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

US Presidential Election: स्विंग स्टेट में किसने मारी बाजी, जानें Trump और Harris में कौन आगे? | ABPUS Presidential Election 2024: Donald Trump को 216 तो Kamala Harris को मिले 193 इलेक्टोरल वोट | ABPUS Presidential Election: पूर्व राजनयिक Gurmeet Singh से जानिए अमेरिकी चुनाव में कौन मारेगा बाजी?US Presidential Election 2024: अमेरिका के 21 राज्यों में Donald Trump ने जीत दर्ज की | Kamala Harris

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
अमेरिकी चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर, चुपके से US ने मिडिल ईस्ट में परमाणु हमला करने वाले बॉम्बर किए तैनात, क्या निशाने पर ईरान
अमेरिकी चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर, चुपके से US ने मिडिल ईस्ट में परमाणु हमला करने वाले बॉम्बर किए तैनात
Chhath Puja: शारदा सिन्हा के छठ गीत पर अमेरिका में किसने बजाई बांसुरी, सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
शारदा सिन्हा के छठ गीत पर अमेरिका में किसने बजाई बांसुरी, सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में 991 विकेट लेने वाला गेंदबाज?
IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में 991 विकेट लेने वाला गेंदबाज?
ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन का बचाव करने पर ट्रोल हुईं सिमी ग्रेवाल, डिलीट किया पोस्ट
ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन का बचाव करने पर ट्रोल हुईं सिमी ग्रेवाल
अयोध्या के बाद गाजियाबाद में भी बढ़ने वाली है BJP की टेंशन? अखिलेश यादव ने ठोक दिया बड़ा दावा
अयोध्या के बाद गाजियाबाद में भी बढ़ने वाली है BJP की टेंशन? अखिलेश यादव ने ठोक दिया बड़ा दावा
एयर प्यूरीफायर के लिए कौन-सा फिल्टर होता है सबसे अच्छा, ये हवा से कैसे दूर करते हैं बैड पार्टिकल्स?
एयर प्यूरीफायर के लिए कौन-सा फिल्टर होता है सबसे अच्छा, कैसे दूर करते हैं बैड पार्टिकल्स?
AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली इन पदों पर वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट करीब
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली इन पदों पर वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट करीब
गजब का टोपीबाज! एक ही बिल्डिंग में बीवी और तीन गर्लफ्रेंड्स के साथ रह रहा था शख्स, किसी को नहीं लगी भनक
गजब का टोपीबाज! एक ही बिल्डिंग में बीवी और तीन गर्लफ्रेंड्स के साथ रह रहा था शख्स, किसी को नहीं लगी भनक
Embed widget