Raipur News: रायपुर में देश का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट, देश-विदेश के फाइटरों के साथ बॉलीवुड के एक्टर साहिल खान होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ में बॉक्सिंग चैंपियनशिप के बाद अब इंडोर स्टेडियम में द यूनिक वार प्रो रेसलिंग इवेंट का आयोजन किया जाएगा. इवेंट में 18 रेसलर (पुरूष और महिला) भाग लेंगें, जिसमें 4 विदेशी रेसलर भी शामिल हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बॉक्सिंग (Boxing) चैंपियनशिप के बाद अब प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट (Professional wrestling tournament) होगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. 9 अक्टूबर को द यूनिक वार के नाम से देश-विदेश के फाइटरों की फाइट देखने को मिलेगी. आयोजन समिति ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से मुलाकात कर उन्हें टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए न्योता दिया है.
बॉलीवुड एक्टर साहिल खान रायपुर आएंगे
दरअसल रायपुर के इंडोर स्टेडियम में द यूनिक वार प्रो रेसलिंग इवेंट का आयोजन किया जाएगा. आयोजन समिति ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 18 रेसलर को बुलाया गया है. इनमें कुछ विदेशी रेसलर भी अपनी ताकत दिखाएंगे. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. इसके अलावा बॉलीवुड के एक्टर और फिटनेस एक्सपर्ट साहिल खान भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे है.
4 विदेशी रेसलर भी लेंगे प्रतियोगिता में हिस्सा
प्रो-रेसलिंग इवेंट का आयोजन रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 9 अक्टूबर को शाम 4 बजे से शुरू होगा. आयोजन समिति के सदस्य सचिन आदवंशी ने बताया कि यहां जो प्रो-रेसलिंग इवेंट का आयोजन होने जा रहा है, यह भारत में हुए अभी तक के सभी प्रो-रेसलिंग इवेंट के मुकाबले में सबसे बड़ा होगा. इसमें देश और विदेश के आए रेसलर भाग लेंगे. इस रेसलिंग इवेंट में 18 रेसलर (पुरूष और महिला) भाग लेंगें, जिसमें 4 विदेशी रेसलर भी शामिल हैं.
अगस्त में हुआ था प्रोफेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार प्रोफेशनल बॉक्सिंग का आयोजन हुआ था. इसमें भारत के प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेंदर सिंह और घाना से आए एलियासु सुले का मैच हुआ और विजेंदर सिंह ने दूसरे ही राउंड में एलियासु सुले को हरा दिया था. वहीं फाइट देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-