Raipur Protest News: पुलिसकर्मी परिवार की महिलाओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ की मारपीट, 20 गिरफ्तार
Raipur News: रायपुर में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने पुलिस के साथ मारपीट की है. ये सभी अपनी मांगों को लेकर पिछले एक महीने से आंदोलन पर हैं. पुलिस ने 20 लोगों पर कार्रवाई की है.
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला किया है. सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा पर महिलाओं का झुंड टूट पड़ा और खांखी वर्दी का सम्मान भूलकर जमकर मारपीट की गई है. ये सभी महिलाएं सहायक आरक्षक अन्य पुलिसकर्मी परिवार की परिजन थीं. ये सभी अपनी मांगों को लेकर पिछले एक महीने से आंदोलन पर हैं.
दरअसल सोमवार को रायपुर के भांटागांव में महिला प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुट गई. इसको नियंत्रण करने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुलिस की तैनाती की गई. नारेबाजी के दौरान अचानक महिलाओं का झुंड पुलिस पर टूट पड़ा. इसमें आईपीएस रत्ना सिंह के कॉलर पकड़ने और दिव्य शर्मा के साथ मारपीट की घटना हुई है.
20 लोगों पर हुई कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने करीब 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मारपीट के बाद सब इंस्पेक्टर दिव्य शर्मा ने डीडी नगर थाने में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बता दें की सहायक आरक्षक प्रमोशन और वेतन विसंगति को लेकर पुलिस परिवार आंदोलन पर है. इसमें सहायक आरक्षक, होमगार्ड स्तर के जवानों की पत्नियां थीं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस विभाग के सहायक आरक्षकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. वेतन भत्ते में सुधार के साथ सरकार प्रमोशन देने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह विभाग को इसके संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-
Corona की डरावनी रफ्तार के बीच क्या Delhi में लगेगा Lockdown? CM Arvind Kejriwal ने दिया ये जवाब