Raipur News: रायपुर बन रहा हाईटेक सिटी, हर घर में लगेंगे QR कोड, अब घर बैठे मिलेंगी 26 सुविधाएं
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम ने मिलकर राजधानी रायपुर के सभी मकानों को डिजिटल डोर नंबर के जरिए एक यूनिक आई.डी. प्रदान कर सुविधाओं को हाईटेक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) अब और हाईटेक होने जा रहा है. हर घर में डिजिटल डोर नंबर लगाया जा रहा है. ये एक यूनिक आईडी है जिससे मकान मालिक को 26 तरह की सुविधाएं मिलेगी. शहर में बने किसी भी घर को ढूंढने में अब कोई परेशानी नहीं आएगी. आसानी से डिजिटल डोर नंबर से घर तक पहुंच सकते हैं. ये सुविधा छत्तीसगढ़ में पहली मिलने जा रही है.
घरों में लगाए जा रहे डिजिटल नंबर
दरअसल रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम ने मिलकर राजधानी रायपुर के सभी मकानों को डिजिटल डोर नंबर के जरिए एक यूनिक आई.डी. प्रदान कर सुविधाओं को हाईटेक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. डिजिटल डोर नंबर के माध्यम से मकान मालिक को ई-गवर्नेंस माड्यूल से जुड़ी सेवाएं घर पर लगे यूनिक डिजिटल प्लेट में छपे क्यू आर कोड को स्कैन करने के बाद आसानी से मिलेगी.
6 महीने में होगा अपना क्यू आर कोड
रायपुर शहर में 3 लाख 15 हजार मकान है. इन सभी मकानों पर अगले 6 महीने के भीतर डिजिटल डोर नंबर लगा दिया जाएगा. इससे घर की स्पष्ट पहचान होने से डोर-टू-डोर डिलीवरी सुविधा भी आसान हो जाएगी. डिजिटल डोर नंबर लगाने की शुरुआत रायपुर के देवेन्द्र नगर सेक्टर से कर दी गई है. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिडेट के प्रबंध संचालक मयंक चतुर्वेदी ने इसको लेकर बताया कि सभी मकानों का अलग से एक यूनिक नंबर तैयार कर क्यू आर कोड के साथ प्लेट के रूप में घर-घर लगाया जा रहा है.
26 सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी
इस क्यू आर कोड से मकान मालिक को 26 तरह की सुविधाओं के दफ्तर के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे. घर बैठे ही सुविधाओं का लाभ मिल जाएगा. स्मार्ट सिटी के अधिकारी ने बताया कि इस यूनिक नंबर से सम्पत्ति कर, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नल कनेक्शन, नामांतरण, भवन अनुज्ञा, नियमितीकरण सहित 26 जरूरी सेवाओं के साथ-साथ, पुलिस, एम्बुलेंस, फ़ायर ब्रिगेड की आपातकालीन सेवाएं घर बैठे आसानी से मिलेगी. इसके अलावा इस डिजिटल नंबर के माध्यम से सभी संपत्ति मालिकों को अपनी संपत्ति आईडी भी प्राप्त होगी.