Chhattisgarh: चुनाव से पहले युवाओं को साधने पहुंचे राहुल गांधी, PM पर लगाया सिर्फ एक व्यक्ति के लिए काम करने का आरोप
Chhattisgarh Election 2023: रायपुर में कांग्रेस ने युवा मितान सम्मेलन कार्यक्रम के जरिये विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम प्रदेशभर के युवाओं और आम लोगों को बुलाया गया था.
Rahul Gandhi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक दिन में कांग्रेस और बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की लाइन खींच दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (2 सितंबर) को आरोप पत्र जारी कर कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की कोशश की. दूसरी तरफ कांग्रेस अडानी के मामले में बीजेपी को घेरते हुए नजर आई. कांग्रेस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ को अडानी को सौंप दिया जाएगा.
दरअसल, शनिवार (2 सितंबर) को दिनभर राजधानी रायपुर की सड़कों में सियासी चर्चा गरमाई रही है. दिन की शुरुआत के साथ बीजेपी ने रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गांधी परिवार पर जमकर बरसे. उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में घोटाले कर पैसा गांधी परिवार के पास पहुंचा रहे हैं, अपनी कुर्सी बचाने के लिए. लेकिन हमारी सरकार आएगी तो हम भ्रष्टाचार को उल्टा लटका देंगे. राज्य में विकास को डबल इंजन की ताकत मिलेगी.
'युवा मितान सम्मेलन' में शामिल हुए प्रदेशभर के लोग
इसके बाद दोपहर 2 बजे राहुल गांधी रायपुर पहुंचे. जहां से वे सीधे मेला ग्राउंड में आयोजित 'युवा मितान सम्मेलन' में शामिल हुए. इस सम्मेलन के जरिये कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश की है. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से युवाओं और आम लोगों को रायपुर में जुटाया गया था. भारी भीड़ और गर्मी को बर्दाश्त करते हुए लोग कार्यक्रम में राहुल गांधी और सीएम बघेल को सुनने पहुंचे. लोगों ने राहुल गांधी को देखने के लिए बैरिकेट पर चढ़ गये. मंच से राहुल गांधी और सीएम बघेल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये.
बीजेपी नहीं चाहती आदिवासी आगे बढ़ें- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस सरकार आम जनता के लिए काम करती है. बीजेपी और पीएम मोदी अरबपतियों के लिए काम करते हैं. काला धान वापस आने का वादा किया गया था, लेकिन उल्टा देश का धन बाहर जा रहा है. आदिवासियों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी देश के असली मालिक हैं, हम उनके अधिकारों की रक्षा कर रहे है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी उनके लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल करती है. इस शब्द के पीछे उनकी गलत सोच है. बीजेपी कहती है आदिवासी सिर्फ जंगल में रहे और आगे ना बढ़ें, लेकिन कांग्रेस सरकार कहती है कि जंगल के साथ उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का भी हक है.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप
बीजेपी पर हिंसा फैलान का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी जहां भी नफरत फैलाएगी वहां हम मोहब्बत फैलाएंगे. मणिपुर में बीजेपी ने नफरत फैलाया, लेकिन हमारा काम लोगों को जोड़ने का है, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है. नफरत और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता. हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती. जब सबको एक साथ लाया जाता है तो देश जुड़ता है.
आप सभी यहां आये और आपने इतने धैर्य से मेरी बात सुनी. छत्तीसगढ़ का भविष्य आपका है. आपको छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारना है. हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं. हम सबको एक दूसरे के साथ जुड़कर मोहब्बत के साथ इज्जत के साथ रहना है.
सरकारी नौकरी पर सीएम बघेल की बड़ी घोषणा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी नौकरी में नियुक्तियों को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने राजीव युवा मितान सम्मेलन में कहा कि सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने मंच से कहा कि पांच साल पहले जब राहुल गांधी आये थे, तो उन्होंने कहा था कि ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम आदमी को लाभ हो.
आदिवासियों को लाभ हो, किसानों को लाभ हो. हमने ऐसी योजनाएं बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ. किसानों को लाभ मिला. छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते. पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा हमारे साथ है. युवा राष्ट्र की संपत्ति है और इस ऊर्जा का सही उपयोग हमें करना है.
'प्रदेश सरकार गांधी परिवार का बन गई एटीएम'
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ा चैलेंज दिया था. उन्होंने आरोप पत्र जारी करने के दौरान कहा कि भूपेश बघेल सार्वजानक मंच से मेरी बात का जवाब दीजिए. 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी क्या मिला छत्तीसगढ़ को? कांग्रेस के 10 साल में डेवलपमेंट ग्रांट 77 हजार करोड़ था, लेकिन मोदी सरकार ने 10 साल में 3 लाख 2 हजार 400 करोड़ कर दिया है.
आपके 10 साल और हमारी 10 साल के काम का हिसाब किताब रख लीजिये. 15 साल की सरकार की तुलना में कितना काम किया. लूट खसोट किया है और गांधी परिवार का एटीएम बन गए.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections: BJP के 'आरोप पत्र' पर CM बघेल का पलटवार, बोले- '104 पन्ने के आरोप में कार्टून ज्यादा'