Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में स्टील और शराब कारोबारियों के घर आयकर विभाग का छापा, जुगाड़ लगाकर ऐसे पहुंचे अधिकारी
Raipur News: राजधानी रायपुर और रायगढ़ जिले में आईटी की अलग-अलग टीम ने दबिश दी है. इसमें स्टील कारोबारी, शराब कारोबारी समेत कुछ ठेकेदारों के ठिकानों पर छापा पड़ा है.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में स्टील और शराब कारोबारियों के घर आयकर विभाग का छापा, जुगाड़ लगाकर ऐसे पहुंचे अधिकारी Raipur Raigarh Chhattisgarh Income Tax Department raid houses of steel liquor traders ANN Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में स्टील और शराब कारोबारियों के घर आयकर विभाग का छापा, जुगाड़ लगाकर ऐसे पहुंचे अधिकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/e53c43bc39ba3efc8e41ca49508c74ff1662546232214122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Income Tax Department raid in Chhattisgarh: देश के कई राज्यों में आयकर विभाग का छापा (IT raid) पड़ा है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी आईटी की टीम ने बड़ी रेड की है. बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अफसर रायपुर (Raipur) और रायगढ़ (Raigarh) जिले पहुंचे हैं. राज्य के स्टील और शराब कारोबारियों के यहां आज सुबह से ही आईटी की कार्रवाई जारी है. रायपुर में शराब जुड़े कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर छापा पड़ा है. वहीं लोगों को पता न चले इसलिए इसबार अधिकारी कार में 2 स्टार प्लेट को कवर से ढंककर आए हैं.
छत्तीसगढ़ में आईटी की दबिश
दरअसल अबतक मिले सूचना के अनुसार राजधानी रायपुर और रायगढ़ जिले में आईटी की अलग-अलग टीम ने दबिश दी है. इसमें स्टील कारोबारी, शराब कारोबारी समेत कुछ ठेकेदारों के ठिकानों पर छापा पड़ा है. रायपुर में लाविस्टा, ऐश्वर्या किंगडम और उरला समेत रायगढ़ के फ्रेंड्स कॉलोनी में आईटी की कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही रायपुर में अमोलक सिंह भाटिया के घर भी दो गाड़ियों में आईटी टीम पहुंची है. अफसरों ने गाड़ी के नंबर प्लेट के ऊपर लगे 2 स्टार प्लेट को कवर से ढक दिया है.
एंट्री गेट पर लगाया ताला
अमोलक सिंह भाटिया के घर पहुंची टीम मध्य प्रदेश के नंबर प्लेट वाली गाड़ी में पहुंची है. दो गाड़ियों में अफसरों के दर्जन भर से अधिक बैग हैं. सुबह आईटी अफसरों की दबिश के साथ ही एंट्री गेट पर अंदर से ताला जड़ दिया गया है. सीआरपीएफ के जवान भी घर के अंदर ही तैनात हैं. जरूरी सामग्री के लिए ताला खोलकर जा रहे हैं. वहीं सीआरपीएफ के जवान कई बैग लेकर अंदर भी गए हैं.
Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने 10 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, जानिए क्या है वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)