Chhattisgarh News: रेलवे अभ्यर्थियों के आवाज की गूंज छत्तीसगढ़ तक, छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई ने रायपुर रेलवे स्टेशन का किया घेराव
नीरज पांडेय ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह मांग नहीं मानी जाएगी तो देशभर के एनएसयूआई के छात्र दिल्ली में उग्र आंदोलन करेगें.
Chhattisgarh News: देशभर में रेलवे के अभ्यर्थियों की चर्चा चल रही है. पिछले दो दिनों में बिहार और उत्तर प्रदेश में रेलवे के अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया है. कई ट्रेनें रोकी गईं तो कुछ ट्रेनों में आग भी लगाई गई. इस दौरान पुलिस ने छात्रों के साथ मारपीट की है. इसपर अब सियासत भी तेज हो गई. कांग्रेस पार्टी ने अभ्यर्थियों का समर्थन किया है और इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने रायपुर रेलवे का घेराव किया है.
क्या है एनएसयूआई की मांग
दरअसल एनटीपीसी परीक्षा के छात्रों पर लाठीचार्ज पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई अब मैदान में उतर आई है. राजधानी रायपुर में सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में रेलवे का घेराव किया गया. इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच काफी समय तक हंगामा होते रहा है. एनएसयूआई की मांग है कि, रेलवे से एनटीपीसी का संशोधित परिणाम जारी, ग्रुप-डी परीक्षा में सीबीटी-2 जल्द से जल्द हटाई जाएं, नीटी-पीजी परीक्षा तुरंत स्थगित की जाए और सभी छात्रों को काम्पीटेटिव परीक्षा मे अतिरिक्त अवसर मिलें.
दिल्ली में उग्र आंदोलन की चेतावनी
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा की जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार देश के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. पुलिस की लाठियों और जेल की सलाखों से छात्र क्रांति की यह आवाज दबने वाली नहीं है. हम सदैव छात्र हित में खड़े हैं, खडे थे और खडे रहेगें. नीरज पांडेय ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह मांग नहीं मानी जाएगी तो देशभर के एनएसयूआई के छात्र दिल्ली में उग्र आंदोलन करेगें.
ये भी पढ़ें: