Raipur Railway Station: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. मॉडल स्टेशन बनाने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे प्रोजेक्ट का काम 2023 में काम शुरू होकर 2024 तक काम पूरा हो जाएगा. करोड़ों रुपए खर्च कर रायपुर रेलवे स्टेशन को हाईटेक और सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा. बुधवार को रेलवे मुख्यालय से आए चीफ इंजीनियर ने रायपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि रायपुर स्टेशन को हाईटेक बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है.


इंजीनियरों ने बनाया मॉडल स्टेशन के लिए डेमो


बताया जा रहा है कि रेलवे इंजीनियरों ने मॉडल स्टेशन के लिए डेमो भी तैयार कर लिया है. अब काम शुरू होने की तारीख का एलान किया जाएगा. विकसित होने के बाद एयरपोर्ट की तरह वातावरण रेलवे स्टेशन पर रहेगा. स्टेशन में अराइवल और डीपर के लिए अलग से डिजिटल बोर्ड लगेगा और यात्रियों की बैठने के लिए सुविधा होगी.


छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति से यात्री होंगे रूबरू


रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर छत्तीसगढ़ की झलक भी नजर आएगी. बस्तर ट्राइबल की कलाकृति को दर्शाया जाएगा. अन्य जगह से आनेवाला यात्री रेलवे स्टेशन पर सीधे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को महसूस करेगा. छत्तीसगढ़ी कल्चर की सुंदरता रेलवे स्टेशन पर दिखाई देगी. रायपुर रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन का लुक देने के लिए अगले साल अप्रैल महीने में काम शुरू हो सकता है. रायपुर डीआरएम संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि रेलवे स्टेशन में 1500 से अधिक यात्री बैठ सकेंगे और मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर प्लेटफार्म बनाया जाएगा.


मेट्रो की तरह ही हो जाएगा रायपुर रेलवे स्टेशन


गौरतलब है कि बिलासपुर से नागपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलाई जा रही है. पटरी को भी वंदे भारत की रफ्तार के हिसाब से बनाया गया है. रायपुर रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट और पीने के पानी की समस्या थी. अब रेलवे प्रोजेक्ट से समस्या दूर हो जाएगी. रायपुर रेलवे स्टेशन को खूबसूरती के मामले में भी डेवलप किया जाएगा.


Chhattisgarh: सोलर एनर्जी से किसानों को आर्थिक लाभ, सिंचाई के लिए नहीं हैं बिजली पर निर्भर