Chhattisgarh News: इन दिनों प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना युवाओं के लिए महंगा पड़ रहा है. प्राइवेट कोचिंग सेंटर में अफसर बनने का सपना देख रहे युवाओं को मोटी रकम खर्च करनी पड़ रहे है. वहीं दूसरी तरफ छत्तीगसढ़ (Chhattisgarh) में राजीव युवा उत्थान योजना (Rajiv Yuva Utthan Yojana) के तहत युवाओं फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क तैयारी करवाई जा रही है.
दरअसल, राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत राज्य में एससी एसटी ओबीसी वर्ग के लिए निशुल्क कोचिंग सुविधा दी जाती है. इसी कड़ी में रायपुर (Raipur) में 100 छात्रों को फ्री में कोचिंग और हर महीने 1 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके लिए इच्छुक युवाओं को 15 अप्रैल तक आवेदन करना होगा. जिन युवाओं का चयन होगा, उनको बिना फीस के ही बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग और छत्तीसगढ़ व्यापम की तैयारी करवाई जाएगी.
फ्री कोचिंग के लिए युवाओं का चयन
आदिवासी विकास विभाग रायपुर के सहायक आयुक्त ने बताया की इस साल विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए 100 सीट निर्धारित हैं. सभी विद्यार्थियों को हर महीने 1000 रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी और कोचिंग की सुविधा निशुल्क है. कुल स्वीकृत 100 सीट में अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित हैं. इसके अलावा वर्गवार 33 फीसदी सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहती हैं. वहीं छात्रों का चयन ओरिएंटेशन एग्जाम के आधार पर होगा.
आदिवासी विकास विभाग रायपुर के सहायक आयुक्त ने चयन प्रक्रिया को लेकर बताया कि कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थीयों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी होनी चाहिए. छात्रों की आयु कम से कम 20 और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र को राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए. उसके अभिभावक की आय तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. चयन के दौरान उसे सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
छात्र दस्तावेज के साथ यहां जमा करें आवेदन
शर्तों को पूरा करने वाले छात्र 15 अप्रैल 2023 तक हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय और रायपुर कलेक्टर परिसर में आवेदन जमा कर सकते हैं.