(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raipur Road Accident: रायपुर में सड़क हादसा, गाड़ी पलटने से भिलाई की छह महिलाओं की मौत, इलाके में मातम
Road Accident: रायपुर के पास सड़क हादसे में छह महिलाओं की मौत हो गई. मृतक महिलाएं भिलाई की रहनेवाली थीं. दुर्घटना की खबर सुनकर इलाके में मातम पसर गया.
Road Accident in Abhanpur: राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह सड़क हादसे में भिलाई की 6 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे के बाद भिलाई में शोक की लहर दौड़ गई. मृतकों के घरों पर आनेवालों का तांता लग गया. भिलाई से दो गाड़ियों में लगभग 15 लोग राजिम के माघी पुन्नी मेला में शामिल होने के लिए सुबह निकले थे. एक गाड़ी जायलो अभनपुर के केंद्रीय गांव में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. 2 महिलाओं ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया. सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है. जायलो गाड़ी में ड्राइवर सहित 10 लोग सवार थे.
भिलाई में फैली शोक की लहर
मृतक महिलाएं सुभाष नगर और बेदी कॉलोनी की रहने वाली थीं. हादसे की खबर सुनकर दोनों इलाकों में मातम पसर गया. लोगों की आंखों में आंसू आ गए. जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी में सुभाष नगर और बेदी कॉलोनी की 8 महिलाएं और एक 15 साल की बच्ची माघी पुन्नी मेला में स्नान करने के लिए सुबह 5 बजे निकले थे. सुबह लगभग 6.30 के बीच महिलाओं के साथ गई बच्ची ने फोन कर परिजनों को बताया कि ड्राइवर को नींद आने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई है. हादसे में 4 महिलाओं की मौके पर मौत हुई. दो महिलाओं ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया है. साथ ही चालक समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दर्दनाक खबर सुनकर सभी महिलाओं के परिजन भिलाई से रायपुर के लिए रवाना हुए.
सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौत
बेदी कॉलोनी निवासी 4 मृतक महिलाओं में रीना चौधरी, रीना कर्मकार, सुचित्रा शाह और सविता रानी धर हैं. सुभाष कॉलोनी निवासी की मृतक महिलाओं के नाम अर्चना मोला और मीरा दास हैं. काजल ताम्रकर और कविता दास सहित ड्राइव की हालत गंभीर है. ड्राइवर रुआबांधा भिलाई का रहने वाला है. हादसे में 15 साल की बच्ची को भी चोटें आई हैं, लेकिन खतरे से बाहर है. सुभाष नगर निवासी लीटम शाहा ने बताया कि पुन्नी मेला में घूमने के लिए दो गाड़ियां गई थीं. उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के आगे-आगे जा रही थी. करीब 6.30 बजे फोन आया कि पीछे वाली गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. दुर्घटना स्थल पहुंचने पर छोटा हाथी में महिलाओं के शव रखकर ले जाया जा रहा था. घायलों को अस्पताल भिजवाने की कवायद की जा रही थी. दुर्घटना स्थल का मंजर काफी भयावह था.
Punjab Election 2022: abp न्यूज़ से Arvind Kejriwal बोले- पंजाब के लोगों को पुराने नेताओं से नफरत
Exclusive: CM Yogi का Akhilesh Yadav पर बड़ा हमला, कहा- 15-16 दिन इंतजार करें, सारी गर्मी उतर जाएगी