Chhattisgarh News: दीपावली की रात रायपुर के सकरी गांव में दो परिवारों में आपसी विवाद के चलते हिंसा भड़क गई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ के साथ आगजनी की कोशिश की. घटना के बाद गांव में बवाल मचा हुआ है. अभी भी इलाके में तनाव का माहौल है. घटना के बाद पूरे गांव में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है.


एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कर दिया जानलेवा हमला 
संकरी गांव में दीवाली की रात को दो समाज के बीच विवाद की स्थिति बन गई. बवाल इतना बढ़ गया एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. हंगामा बढ़ता देख घर के कुछ लोगो ने भाग कर अपनी जान बचाई. इसी दौरान भीड़ ने घर में खड़ी गाड़ियों को और सामानों को भी तोड़ा. भीड़ ने एक घर में आग लगाने की भी कोशिश की.


इस बवाल की घटना में छत्तीसगढ़ पुलिस की भारी लापरवाही देखने को मिली यहां घटना के चार घंटे बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पहुंची. लोगों ने आरोप भी लगाया कि अगर समय रहते पुलिस पहुंचती तो काफी हद तक हिंसक घटना को रोका जा सकता था.


घटना के रात की पूरी कहानी बयां की
एबीपी न्यूज़ की टीम रायपुर के सकरी गांव पहुंची और दोनों ही पक्षों से बातचीत करने की कोशिश की कि आखिर दीपावली की रात दो परिवारों का विवाद कैसे इतना हिंसक हो गया कि यह बढ़कर दो समुदायों का विवाद बन गया. साथ ही सकरी गांव के जिस घर में तोड़फोड़ हुई और गाड़ियों को तोड़ा गया आगजनी की  कोशिश की गई. उस सतनामी समाज के परिवार के सदस्यों से बातचीत की, तो उन्होंने घटना के रात की पूरी कहानी बयां की किस तरह अचानक से 40 से 50 लोगों की भीड़ उनके घर में घुस जाती है और तोड़फोड़ शुरू कर देती है और डर के मारे वह जान बचाने के लिए दरवाजा बंद कर मदद की गुहार लगाते हैं.


पुलिस थाने में कराई गई है एफआईआर दर्ज 
घटना के 24 घंटे बाद भी रायपुर के सकरी गांव में सतनामी परिवार डर के माहौल में जी रहा है, तो वही गांव में हर गली में और चौराहे में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया है. हालांकि घटना के बाद दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ एफआइआर कर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है और जांच में लगी है की भीड़ में किन लोगों ने तोड़फोड़ की और घटना को हिंसक बना दिया.


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पीएम मोदी, राज्यपाल और CM साय ने बधाई दी, जानें क्या कहा?