Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में तेजी से गर्मी बढ़ने लगी है. इसके चलते स्कूली जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है. 5 अप्रैल से रायपुर में स्कूली बच्चे बदले हुए टाइमिंग में स्कूल जाएंगे. इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है. दोपहर के चिलचिलाती धूप के कारण बच्चे परेशान हो रहे थे इसलिए स्कूल टाइमिंग (School Timing) में बदलाव किया गया है.


रायपुर में स्कूल खुलने के टाइमिंग में बदलाव
दरअसल रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी जी एल ठाकुर ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है. इसके अनुसार 5 अप्रैल से जिले के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूल खुलने का टाइमिंग बदल जाएगा. एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक स्कूल, हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक सुबह 07:30 बजे से 11:30 बजे तक खुलेंगे. वहीं ऐसे स्कूल जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती हैं, वहां प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाएं 7:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगी. वहीं दूसरी पाली में हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल 11:30 बजे से 04:30 बजे तक चलेगी. 


रायपुर में बारिश के बाद बढ़ने लगा टेंपरेचर
स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव की वजह जिला शिक्षा अधिकारी जी एल ठाकुर ने बढ़ती गर्मी को बताया है. आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से आसमान में बादल छाए रहने और लगातार हल्की बारिश के कारण रायपुर में टेंपरेचर ज्यादा बढ़ा नहीं, लेकिन अब बादल छंट गए तो गर्मी बढ़ने लगी है. सोमवार को रायपुर जिले में 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था. वहीं रायपुर मौसम विभाग ने अब तेजी से तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया है. इसलिए स्कूली बच्चों के स्कूल जाने की टाइमिंग में बदलवा किया गया है.


पिछले साल जल्द शुरू हुई थी गर्मी की छुट्टी
गौरतलब है कि हर साल स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 1 मई से शुरू होती है, लेकिन पिछले साल स्कूल शिक्षा विभाग में गर्मी की छुट्टी में 15 दिन की कटौती की गई थी. इसके लिए आदेश जारी कर 15 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी का प्रावधान था, लेकिन पिछले साल गर्मी तेजी से बढ़ने के कारण समय से पहले ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी थी. अप्रैल महीने के अंत में ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी. 


Chhattisgarh Politics: एक बार फिर हाईकमान के पास पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता, जानिए क्या है अंदर की कहानी?