Raipur: रायपुर में एप्लिकेशन में इन्वेस्ट करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, फिर वीडियो जारी कर कहा- 'हम फ्रॉड हैं'
Cyber Crime: छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइबर क्राइम के चपेट में आए तीन लोगों ने पुलिस में शिकायत दी है कि पैसा डबल करने के नाम पर उनके साथ बड़ी ठगी की गई है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Raipur: रायपुर में एप्लिकेशन में इन्वेस्ट करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, फिर वीडियो जारी कर कहा- 'हम फ्रॉड हैं' raipur several people conned by a fake company in the name of investment ann Raipur: रायपुर में एप्लिकेशन में इन्वेस्ट करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, फिर वीडियो जारी कर कहा- 'हम फ्रॉड हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/16122ec77153edc7c9df6f2a742ab5741690532541900800_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ठगों ने व्हाट्सऐप में 3 AI वीडियो जारी कर ठगी के बारे में बताया है. इसमें एक AI जनरेटेड वीडियो में एक लड़की कह रही है कि ''मेरा नाम हेलेना है. मैं बहुत बड़ी फ्रॉड हूं और अब हम करोड़पति बन गए हैं. आपके पैसे लेकर हम फरार हो रहे हैं.'' वहीं एक और AI वीडियो में कहा जा रहा है कि ''मेरा नाम रुचिका है और मैं गुरू हेलना के नक्शे कदम पर चल रही हूं और आप से रोज मैं पैसे मांगते हूं अब हम भाग रहे हैं. पुलिस अब हमारी तलाश करेगी.''
रायपुर पुलिस ने छानबीन शुरू किया
इस मामले पर पीड़ित बदनामी के चलते मीडिया से बातचीत करने बच रहे हैं लेकिन उन्होंने रायपुर पुलिस में शिकायत कर दी है. रायपुर सिटी के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि एक एप्लिकेशन में इन्वेसमेंट की शिकायत मिली है. तीन लोगों के साथ इस तरह की ठगी की घटना हुई है. उनसे किसी एप्लिकेशन में 1 हजार इन्वेस्ट करने और रोजाना 200 रुपये कमाने की बात कही गई थी. 2 महीने में ढाई से 3 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिया गया है. इसमें हम जांच कर रहे हैं और जो भी जानकारियां मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)