Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सायबर ठगी (Cyber Duping) का अनोखा मामला सामने आया है. जिसमे ठगों ने एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को पैसे डबल करने का झांसा दिया और जिसके बाद कुछ लोग इनके झांसे में आ गए और इन्वेस्ट करने लगे. फर्जी कंपनी (Fake Company) ने लालच देने के लिए लोगों से कहा कि एक एप्लिकेशन (Application) में 1 हजार इन्वेस्ट करने पर हर दिन 200 रुपए मिलेगा. लालच में लोगों ने इंस्वेस्ट करना शुरू कर दिया. शुरुआत में पैसे भी आने लगे लेकिन कुछ समय बाद जब ठगों के पास इन्वेस्टमेंट का करोड़ों रुपए इकठ्ठा हो गया तो उन्होंने कंपनी एप्लिकेशन बंद कर दी और फरार हो गए. 

 

ठगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने वीडियो जारी कर लोगों को बताया भी की हम फ्रॉड लोग हैं. आपसे हमने करोड़ों रुपए कमाए और और अब हम भाग रहे हैं. इस मामले में पीड़ितों ने रायपुर पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने दावा किया है कि एंग्लो इंडियन नाम से व्हाट्सऐप पर ग्रुप बनाया गया था. इसमें सैकड़ों लोग जुड़े हुए थे. पैसे लगाने के लिए एप्लिकेशन दिया गया था. जोकि अब बंद हो गया है. वहीं व्हाट्सऐप ग्रुप में ठगों ने AI के जरिए वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया है.

 

AI वीडियो में कहने लगे - हम फ्रॉड हैं


ठगों ने व्हाट्सऐप में 3 AI वीडियो जारी कर ठगी के बारे में बताया है. इसमें एक AI जनरेटेड वीडियो में एक लड़की कह रही है कि ''मेरा नाम हेलेना है. मैं बहुत बड़ी फ्रॉड हूं और अब हम करोड़पति बन गए हैं. आपके पैसे लेकर हम फरार हो रहे हैं.'' वहीं एक और AI वीडियो में कहा जा रहा है कि ''मेरा नाम रुचिका है और मैं गुरू हेलना के नक्शे कदम पर चल रही हूं और आप से रोज मैं पैसे मांगते हूं अब हम भाग रहे हैं. पुलिस अब हमारी तलाश करेगी.'' 


रायपुर पुलिस ने छानबीन शुरू किया
इस मामले पर पीड़ित बदनामी के चलते मीडिया से बातचीत करने बच रहे हैं लेकिन उन्होंने रायपुर पुलिस में शिकायत कर दी है. रायपुर सिटी के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि एक एप्लिकेशन में इन्वेसमेंट की शिकायत मिली है. तीन लोगों के साथ इस तरह की ठगी की घटना हुई है. उनसे किसी एप्लिकेशन में 1 हजार इन्वेस्ट करने और रोजाना 200 रुपये कमाने की बात कही गई थी. 2 महीने में ढाई से 3 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिया गया है. इसमें हम जांच कर रहे हैं और जो भी जानकारियां मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे.