Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. 6 बदमाशों ने सोमवार को व्यापारी दिनेश साहू और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवर और नगदी के साथ एक स्कूटर लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस टीम दिनेश साहू के घर जांच के लिए पहुंच गई है. 


10 लाख रुपए के जेवर और 90 हजार नगदी की लूट


दरअसल रविवार रात 3 से 4 बजे के मध्य टीकरापरा थाना के अंतर्गत देवपुरी के साई वाटिका में स्थिति मेडिकल से जुड़े कारोबारी के घर लूट हुई है. दिनेश साहू ने मीडिया की बताया कि पूजा कर लौटे थे. नीचे के फ्लोर में मैं और मेरी पत्नी सोई थी और ऊपर के फ्लोर में बेटा सोया था. तब अचानक डकैत दरवाजे से घर में घुसे और शोर मचाने से पहले ही मारने की धमकी दी. हम दोनों के हाथ-पैर बांध दिए. घर में रखे ज्वेलरी और नगद के साथ स्कूटर भी ले गए हैं.


बदमाश करीब 10 लाख रुपए के ज्वेलरी और 90 हजार रुपए नगद लेकर भाग गए. डकैतों ने केवल 15 मिनट ये घटना को अंजाम दिया है. दिनेश साहू ने बताया कि 6 लोग थे. सभी मध्यम कद-काठी के थे. उनकी बातचीत स्थानीय बोली नहीं लग रही थी. इस घटना के बाद सब डरे हुए हैं.


Chhattisgarh Exams 2022: आज से शुरू होंगी छत्तीसगढ़ ओपेन स्कूल 10वीं की परीक्षाएं, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां


डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट कर रहे जांच


घटना की सूचना के बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से कहा कि दिनेश कुमार साहू के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके का मुआयना कर रही है.


बदमाश दूसरे राज्य के होने की आशंका


फिलहाल देवपुरी इलाके में लुट की घटना के बाद लोगों में दहशत है. दिनेश साहू ने भी कहा है ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए. सभी डरे हुए हैं. राहत की बात है की बदमाशों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. वहीं दिनेश साहू के बयान के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश दूसरे राज्य के हो सकते हैं. क्योंकि वो राज्य की स्थानीय बोली में बात नहीं कर रहे थे. वो दूसरी भाषा में बात कर रहे थे जिसे दिनेश साहू समझ नहीं पाए.


ये भी पढ़ें-


Durg News: छत्तीसगढ़ में बना देश का पहला ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट ,जानिए क्या है खासियत?