IAS Sameer Vishnoi Remand Extended : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (21 अक्टूबर) को आईएएस समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को कोर्ट में पेश किया. ईडी ने 8 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद रायपुर के स्पेशल कोर्ट में इन्हें पेश किया. ईडी ने 6 दिन का और रिमांड कोर्ट से मांगा है. इसका बचाव पक्ष के वकील विजय अग्रवाल ने विरोध किया है, लेकिन कोर्ट ने ईडी को 6 दिन का रिमांड दे दिया. अब इनकी दिवाली ईडी की कस्टडी में बीतेगी.


आईएएस की दिवाली ईडी की कस्टडी में बीतेगी


दरअसल आज दोपहर रायपुर के स्पेशल कोर्ट में ईडी अफसरों ने आईएएस समीर विश्नोई और दो कारोबारियों को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान ईडी की तरफ से रिमांड 6 दिन और बढ़ाने की मांग की गई है. इसको लेकर बचाव पक्ष के वकील विजय अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि धारा 384 के तहत आईएएस समीर विश्नोई पर मामला बनाया गया था. लेकिन एफआईआर में धारा 384 का कोई जिक्र नहीं गया है. लागातार 8 दिनों तक पूछताछ हो चुकी है और क्लाइंट के पास बताने के लिए कुछ नहीं है. जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा अब जमानत दी जानी चाहिए. 


शाम को 45 मिनट मिल सकते है परिजन


वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट में ये मांग भी की है कि इनको घर वालों से मिलने दिया जाए और घर खाना भी खाने दिया जाए. इस मांग पर ईडी के वकील बृजेश मिश्रा ने कहा कि 6 दिन का रिमांड मिला है और 27 अक्टूबर को अगली पेशी होगी. उनके परिजन चाहें तो शाम में 45 मिनट के लिए मिल सकते है. इसके बाद पत्रकारों ने एडवोकेट से पूछा कि चिप्स से क्या मिला तो उन्होंने कहा बहुत गोपनीय है इसे बाहर नहीं निकाला जा सकता है.


कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी का है आरोप


गौरतलब है कि 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही जारी है. इसमें चिप्स के सीईओ समीर विश्नोई के घर और दफ्तर में ईडी ने रेड किया है. इसके बाद ईडी ने कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट से जुड़ी गड़बड़ियों में समीर विश्नोई पर आरोप लगाया है. इसके अलावा ईडी ने अपने रिमांड आवेदन में समीर विश्नोई के नाम 50 लाख रुपये ट्रांसफर होने का भी दावा किया किया है. इसके बाद से ये कार्यवाही जारी है.


Durg Crime: दुर्ग में लुटेरों ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी को गोलियों से भूना, CCTV में कैद हुई वारदात