छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक निर्माणाधीन इमारत की छठी मंजिल से कूदकर 17 वर्षीय एक छात्रा ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली.  पुलिस ने इसकी जानकारी दी.  घटना के वायरल हुए एक वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक छात्रा इमारत से कूदने की कोशिश करती दिख रही है और वहां मौजूद लोग छात्रा को ऐसा नहीं करने के लिये बोल रहे हैं. अंतत: वह छात्रा ऊंची इमारत से छलांग लगा देती है. 


रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरिया खुर्द इलाके में आज दोपहर निर्माणाधीन ऊंची इमारत से कूदकर एक छात्रा ने जान दे दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नौवीं कक्षा की एक छात्रा आज दोपहर निर्माणाधीन इमारत की छठी मंजिल पहुंची और वहां से छलांग लगा दी.  घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


उन्होंने बताया कि पुलिस ने छात्रा से किसी भी प्रकार का पत्र बरामद नहीं किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है.  मामले की जांच के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी. 


इमारत से छात्रा के कूदने से पहले वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया था.  वायरल हुए एक वीडियो में निर्माणाधीन इमारत से कूदने के लिए छात्रा बालकनी के करीब जाती दिख रही है. वह कुछ देर वहां रूकती है. इस दौरान वहां मौजूद लोग उसे ऐसा करने से मना करते हैं लेकिन छात्रा नीचे कूद जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोगों ने छात्रा को रोकने की बहुत कोशिश की.  वह कूदने से पहले कुछ देर तक खड़ी रही और बाद में कूद गई.  वहां मौजूद लोग उसे नहीं बचा सके. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: अडानी मामले पर सरकार के खिलाफ पर्दाफाश रैली करेगी कांग्रेस, बैंकों के सामने प्रदर्शन की तैयारी