Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्कूल सफाईकर्मियों ने बड़ा प्रदर्शन किया है. राज्यभर से हजारों की संख्या में सफाईकर्मी मंगलवार को अचानक नया रायपुर पहुंचे. इसके बाद सफाईकर्मियों नया रायपुर से सीएम हाउस घेराव के लिए पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिस और सफाईकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई है. इसके बाद सफाईकर्मी रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे में बैठ गए है.


रायपुर में सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन


 प्रदेश के अलग अलग जिलों से हजारों की संख्या में सफाईकर्मी नया रायपुर के राज्य उत्सव स्थल पहुंचे. इसे जिला प्रशासन ने धरना स्थल बनाया है. इसलिए अलग-अलग जिले से आ रहे सफाईकर्मी राज्य उत्सव स्थल में सुबह से जुटने लगे और देखते ही देखते इनकी संख्या हजारों में पहुंच गई. पुलिस इतनी भीड़ को देख हैरान हो गई. भीड़ इतनी थी की पुलिस सफाईकर्मियों को राज्य उत्सव स्थल ने रोक नहीं पाई. इसके बाद यहां से सफाईकर्मी सीएम हाउस के लिए पैदल मार्च करने लगे. इस दौरान आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई और हाइवे पर ट्रक खड़ी करके सफाई कर्मियों को रोका गया.


वेतन बढ़ाने की कर रहे मांग


सफाईकर्मियों ने कहा कि "135 दिन बीत गए लेकिन अब तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे. हमारी मांगें सुनने कोई नहीं आ रहा है. हम सड़क पर नहीं बैठना चाहते हमे आगे जाने दीजिए." लेकिन प्रशासन नहीं मान रही है. इसलिए हम भी यहीं बैठ गए हैं. सफाईकर्मी ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम नहीं जाएंगे. महंगाई इतनी बढ़ गई है हम 2300 रुपए में कैसे घर चलाएंगे. सरकार जल्द ही हमारी मांगों को पूरा करें. 


अंशकालीन से पूर्णकालीन करने की मांग


135 दिनों से राज्यभर के 43 हजार सफाईकर्मियों का धरना चल रहा है. सरकार के सामने सफाईकर्मियों अंशकालीन से पूर्णकालीन करने और वेतनमान में सुधार की मांग कर रहे हैं. बता दें की सफाईकर्मियों को लेकर महीने में 2300 रुपए का वेतन मिलता है इसलिए  नाराज सफाई कर्मियों ने पिछले महीने एक साथ नौकरी से इस्तीफा दे दिया और स्कूलों का काम छोड़कर रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर बैठे रहे. लेकिन इनकी मांगों को सुनने के लिए अब तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे हैं.


ये भी पढ़ेंः


Chhattisgarh: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का छलका दर्द, बोले पत्नी का टिकट काटने में लगे हैं लोग


Protection From Lightning: जानलेवा है आकाशीय बिजली, तेज बारिश और आंधी में भूलकर भी न करें ये काम