Raipur Accident Death: छत्तीसगढ़ में सड़कें खून से लाल हो रही हैं. ट्रैफिक नियम में कड़ाई के बाद भी सड़क हादसे में जान गवाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. सड़क हादसे में रायपुर टॉप पर है. सर्वाधिक एक्सीडेंट से मौतें राजधानी रायपुर में हो रही हैं. हादसे रोकने के लिए अब सड़क सुरक्षा समिति ने इन खूनी सड़कों की पहचान कर ली है. इन सड़कों पर अब सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.


रायपुर की ये 7 सड़कें खून से हो रहीं लाल
दरअसल जिला सड़क सुरक्षा समिति ने रायपुर में सात सबसे ज्यादा दुर्घटनाजन्य जगहों की पहचान की है, जहां सर्वाधिक सड़क हादसे हो रहे हैं, उन इलाकों में नए ऑटोमेटिक सिग्नल लगाए जाएंगे. वहीं सड़क सुरक्षा समिति ने 7 ब्लैक स्पॉट की पहचान की है. जिसमें नेशनल हाईवे 53 पर टाटीबंद चौक, पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवरब्रिज कटिंग तक, मंदिर हसौद बस स्टैंड चौक और महात्मा गांधी सेतु महानदी पारा गांव, नेशनल हाईवे 30 पर मेटल पार्क मोड़ से धनेली नाला, सिलतरा मोड़ से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने तक सिलतरा और दैनिक भास्कर प्रेस से सिंघानिया चौक तक उरला शामिल है. 


Chhattisgarh News: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मुफ्त शिक्षा, जानें- क्या है छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना?


4 महीने में रायपुर में ही 207 लोगों की मौत
गौरतलब है कि राज्य में जनवरी से लेकर अप्रैल तक हुए सड़क हादसे की एक रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसके अनुसार प्रदेशभर में 4 हजार 621 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इसमें 1986 लोगों की मौत हुई है. सड़क दुर्घटनाओं में सवार्धिक जान युवाओं की गई है, क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार 1986 में अधिकांश मृतकों में 20-35 साल के हैं. इसमें भी सर्वाधिक मामले राजधानी रायपुर से सामने आए हैं. रायपुर जिले में 4 महीन में 699 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 207 लोगों की जान गई और 496 घायल हुए हैं.


14 जगहों पर लगेंगे ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल
बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए अब सड़क सुरक्षा समिति शहर के 14 जगहों पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने की तैयारी में है. इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों ने सर्वे कर ऐस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सड़क सुरक्षा समिति से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर शहर में गोंदवारा चौक रिंग रोड 2, व्यास तालाब तिराहा, अमलीडीह चौक केनाल रोड पर, रामकृष्ण हॉस्पिटल के सामने, आश्रम तिराहा, डुंडा कमल बिहार तिराहा, के.के. रोड नहरपारा चौक, डंगनिया चौंक एनआईटी के पास, धुप्पड़ पेट्रोल पम्प के पास जी.ई. रोड, मण्डी गेट के सामने, दलदल सिवनी तिराहा, अनुपम गार्डन तिराहा, विधानसभा ओव्हरब्रीज के नीचे, कचना चौंक रिंग रोड-3 पर नए सिग्नल लगाए जाएंगे.


Surajpur News: बंद कोयला खदान को प्रशासन ने बना दिया ‘मिनी गोवा’, रोज हजारों के संख्या में आ रहे हैं पर्यटक