छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मुख्यमंत्री को गाना गाते हुए सुना जा सकता है. शनिवार रात रायपुर (Raipur) में कलेक्टर एसोसिएशन का डिनर प्रोग्राम (Dinner Programme for Collector Association) रखा गया था. डिनर प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने एक पुराना छत्तीसगढ़ी गीत गाकर आईएएस अफसरों को सुनाया. आईएएस अफसरों ने मुख्यमंत्री का तालियों से स्वागत किया. सीएम बघेल ने बैंड की धुन पर छत्तीसगढ़ी गाना गाया. 'ये धमधा के राजा बाबू' गाते हुए मुख्यमंत्री का किसी ने वीडियो बना लिया.


सीएम बघेल के गाने का वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल


अब वीडियो को मुख्यमंत्री ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर कर लिखा है, "मैं गीत यहां के गाता हूं." मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ी में गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. एक बार एबीपी न्यूज के कार्यक्रम में भी राज्यगीत 'अरपा पैरी के धार' गाकर मुख्यमंत्री दर्शकों की वाहवाही लूट चुके हैं. सीएम बघेल मौके का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहते. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहारों में भी मुख्यमंत्री बघेल को थिरकते हुए देखा जा सकता है. मुख्यमंत्री गेड़ी नाच भी करते हुए अक्सर दिख जाते है. इसी साल रायपुर में हेरेली और तीजा-पोरा त्योहार पर मुख्यमंत्री निवास में बघेल ने गेड़ी डांस किया था.






मुख्यमंत्री बघेल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खेल कूद में भी हाथ आजमाते हैं. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhriya Olympics) में बस्तर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री गिल्ली डंडा खेलते हुए नजर आए थे. मुख्यमंत्री को बचपन से भंवरा, बांटी, गिल्ली-डंडा, क्रिकेट खेलने का शौक रहा है. मौका मिलने पर सीएम बघेल हाथ आजमाने में पीछे नहीं रहते. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जरिए विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलकूद को मुख्यमंत्री जीवन दान देने का काम कर रहे हैं. 


Raipur News: सीएम भूपेश बघेल ने राजस्व अफसरों को दी ये कड़ी चेतावनी, पटवारियों के तबादले के भी निर्देश


36th National Games: 36वें राष्ट्रीय खेल में Chhattisgarh के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते दो पदक, CM बघेल ने दी बधाई