Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनी खेज वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. एक सनकी एक हाथ में लोहे के चापड़ और एक हाथ से लड़की को बाल पकड़कर खींचकर खुलेआम घसीट रहा है. इसका वीडियो अब देशभर में वायरल हो गया है. इसके बाद अब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. आरोपी को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने ओमकार तिवारी की उसी सड़क में कान पकड़ा कर जुलूस निकाला है.


वायरल वीडियो के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन


दरअसल शनिवार रात को जब शहर के गुढ़ियारी रोड में एक सनकी ओमकार तिवारी एक नाबालिग लकड़ी के बाल खींचते हुए घसीट रहा था. लड़की के कपड़े में खून से सने हुए थे. इस वीडियो ने लोगों को विचलित कर दिया है. कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं जब ये घटना हुई तब मौके पर मौजूद लोग ने ओमकार तिवारी के क्रूरता को देखा लेकिन किसी ने भी ओमकार तिवारी को रोकने की कोशिश नहीं की, इसके बाद लड़की जैसे तैसे कर घर पहुंची तो उसकी मां ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद लड़की के भाई ने पुलिस थाने में शिकायत की.



मसाला सेंटर संचालक है आरोपी और पीड़िता वहीं करती थी काम


इस घटना के पीछे की वजह का रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. रायपुर पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई लोचन चौहान ने गुढ़ियारी थानेमें रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बहन पर जानलेवा हमला किया गया है. उसने अपनी शिकायत में बताया कि ओमकार तिवारी मसाला सेंटर चलता है.


वहीं उसकी पीड़िता काम करती थी. लेकिन पीड़िता ने मसाला सेन्टर के मालिक ओमकार तिवारी को काम के लिए मना करने के बाद भी वह उसे बार-बार काम पर बुलाता था. इसके बाद 18 फरवरी की शाम करीबन 08.20 बजे लोचन चौहान की माता ने उसे फोन पर जल्दी घर आने को कहा और जन लोचन घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी माता उसकी बहन को अस्पताल लेकर जा रही थी. 


इस वजह से हुआ नाबालिग लड़की पर जानलेवा हमला


रायपुर पुलिस को पूछताछ में पीड़ित परिवार ने बताया है कि मसाला सेंटर के मालिक ओमकार तिवारी ने पीड़िता की मां से बेटी के साथ शादी करने प्रस्ताव दिया था. लेकिन परिवार ने उसके रिश्ते को माना कर दिया. इससे बौखला कर ओमकार तिवारी ने लड़की की हत्या करने का प्लान बनाया और 18 फरवरी यानी शनिवार को ओमकार तिवारी ने चाकू जैसे लोहे के चापड़ से लड़की के गले में हमला किया. इससे लड़की के गले और हाथ में गंभीर चोट लगी. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. 


रायपुर की सड़क में निकली आरोपी की जुलूस


रायपुर पश्चिम के एएसपी देवचरण पटेल ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर गुढ़ियारी थाने में ओमकार तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया.इसके बाद आरोपी ओमकार तिवारी के संभावित ठिकानों में रेड मारकर ओमकार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया और रविवार को सड़क में ओमकार तिवारी का जुलूस निकाला गया है.


इसे भी पढ़ें:


Jagdalpur News: जगदलपुर में एनडीएमसी स्टील प्लांट की सुरक्षा में लगी सेंध, लाखों का आयरन स्ट्रक्चर चोरी