एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raipur Water Supply:रायपुर में एक से 3 अगस्त तक रहेगा जल संकट, नहीं आएगा नगर निगम के नल में पानी, जानें वजह
Raipur Water Supply: छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम ने 14 नए पानी टंकियों में जलापूर्ति के लिए नवनिर्मित 80 एमएलडी जलशुद्धिकरण के संपवेल के इंटर-कनेक्शन किए जाने की तैयारी पूरी कर ली है.
Raipur Water Supply: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में 1 अगस्त की शाम से 3 अगस्त की सुबह तक जल संकट की स्थिति होगी. 15 लाख से अधिक आबादी वाले रायपुर शहर में लोगों के घर नलों में पानी नहीं आएगा. रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) की इस शटडाउन में भांटागांव स्थित 150 एमएलडी वाला मुख्य प्लांट बंद रहेगा. इसके कारण पानी टंकियों से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. फिलहाल नगर निगम ने पीने के पानी के लिए टैंकरों के जरिए पूर्ति करने की व्यवस्था की है.
दरअसल रायपुर नगर निगम ने 14 नए पानी टंकियों में जलापूर्ति के लिए नवनिर्मित 80 एमएलडी जलशुद्धिकरण के संपवेल के इंटर-कनेक्शन किए जाने की तैयारी पूरी कर ली है. नवनिर्मित 80 एमएलडी प्लांट की इंटरलिंकिंग के बाद 5 लाख शहरी आबादी तक 14 पानी टंकियों से पानी पहुंचेगा. इस नई व्यवस्था के लिए ही शट डाउन किया जा रहा है. नगर निगम और अमृत मिशन की टीम मिशन मोड पर इस काम को पूरा करेगी. नए प्लांट के इंटर-कनेक्शन होने से 150 एमएलडी प्लांट की क्षमता बढ़कर 180 एमएलडी हो जाएगी. इस प्लांट की पंपिंग कैपेसिटी बढ़ेगी और नए पानी टंकियों में जलापूर्ति होगी.
नगर निगम कमिश्नर ने दिए ये निर्देश
नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि जल कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ संयंत्र का निरीक्षण भ्रमण कर इंटर-कनेक्शन के लिए तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली गई है. इस महत्वपूर्ण कार्य में जुटी टीम को निर्देशित किया गया है कि मिशन मोड पर तेजी से काम किया जाए और तय समय सीमा के भीतर इंटर-कनेक्शन की सारी प्रक्रिया पूरी करें. जिन इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित होगी, उसके लिए नगर निगम ने जोन वार टैंकर की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: 'देश की संपत्ति एक-एक कर बेची जा रही', सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना
अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर बने हैं पानी टंकी
वहीं जल कार्य विभाग के मुख्य इंजीनियर आर. के. चौबे ने बताया कि अमृत मिशन के तहत निर्मित इन 14 नए पानी टंकियों की डिजाइन आगामी 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. रायपुर नगर निगम के स्थापना के बाद से पेयजल आपूर्ति और जल आवर्धन क्षमता के विस्तार का ये बड़ा कदम है. नगर निगम के जल कार्य विभाग जल आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था की है. अगर किसी इलाके में पानी सप्लाई नहीं हो रही है तो लोग तुरंत शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए नगर निगम की तरफ से जोन वार मोबाइल नंबर जारी किया जा रहा है.
पानी की सप्लाई नहीं होने पर इन नंबर पर करें संपर्क
जोन क्र.-1- 9826206414, 9669458372
जोन क्र.-2- 7970003229, 7987714791
जोन क्र.-3- 9926973174, 9669424062
जोन क्र.-4- 9926918382, 8085787591
जोन क्र.-5- 9425201179, 7587471726
जोन क्र.-6- 9302656349, 7879136449
जोन क्र.-7- 9926781512, 9301253511
जोन क्र.-8- 7415004870, 9669458372
जोन क्र.-9- 9425506358, 9179865353
जोन क्र.-10- 9893694793, 9644743221
राजेन्द्र नगर नल घर- 9770121235, 07714270248 पर संपर्क कर सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
बिहार
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement