Chhattisgarh Protest: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. संसद में बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा.






बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अमित शाह के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसे लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जा रही है. इसे लेकर दिल्ली, जम्मू-कश्मीर समेत विभिन्न राज्यों की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे हैं.


वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि संसद में दिए उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. 


 


इसे भी पढ़ें: सनी लियोनी के नाम पर ले रहा था छत्तीसगढ़ की इस योजना का लाभ, पुलिस ने की कार्रवाई