Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों ने पुलिस की टोल फ्री सहायता नंबर में बदमाशी करना शुरू कर दिया है. पेट्रोलिंग टीम को गलत जानकारी देकर बुलाया जा रहा है. इससे पुलिस का समय बर्बाद हो रहा है. ऐसा करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, रविवार को एक ही मोबाइल नंबर से कई बार फर्जी सूचनाएं दी गई. बदमाश ने डायल 112 में कॉल कर कहा कि टाटीबंध में मारपीट हो रही है. जल्दी पहुंचिये लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश ने फोन नहीं उठाया और पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. 


बता दें कि इसी नंबर से बदमाश ने फिर कई बार कॉल कर पुलिस को भ्रामक जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने बदमाश का मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि केवल मजे लेने के लिए पुलिस को परेशान कर रहा था.


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 46 नए कोरोना केस, जानें कितनी है एक्टिव केस की संख्या?


आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


लगातार फर्जी कॉल से डायल 112 की टीम सतर्क हो गई और मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. फर्जी कॉल करने वाले का नाम मिराज अंसारी है. इस मामले में पुलिस की तरफ से बताया गया है कि बीते 3 से 4 दिनों में डायल 112 में एक ही मोबाइल नंबर से लगातार अपराधिक घटनाओं की जानकारी की फर्जी सूचनाएं दी गई है और फोन पर बताए गए सभी लोकेशन पर पुलिस पहुंची है लेकिन पुलिस को वहां किसी तरह से कोई घटना की जानकारी नहीं मिली. जिस नंबर से कॉल आया था वो भी कॉल उठाना बंद कर दिया. अनावश्यक रूप से पुलिस को परेशान कर रहे मिराज अंसारी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.


प्रतिदिन आते हैं दो से तीन फेक कॉल


गौरतलब है कि डायल 112 पुलिस सहायता टोल फ्री नंबर है. पुलिस की जरूरत पड़ने पर कोई व्यक्ति इस नंबर पर कॉल कर मदद मांग सकता है. डायल 112 की टीम प्रमुख रूप से रात में पेट्रोलिंग करती है. शहर के किसी भी कोने से अपराधिक घटनाक्रम की सूचना मिलने पर तुरंत ही नाइट पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच जाती है लेकिन रोज 2 से 3 फेक कॉल आता है. सूचना पर स्थानीय थाने की पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेज दिया जाता है.


Chhattisgarh News: 'अग्निपथ' को लेकर भड़के सीएम बघेल, कहा- नौजवानों को सैनिक नहीं, चौकीदार बनाना चाहती है सरकार