Rajasthan Coal Supply From Chhattisgarh: राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार के बीच कोयले पर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए रायपुर (Raipur) में बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), बिजली मंत्री और राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए है. इधर, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), वन मंत्री मोहम्मद अकबर और छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हैं.
राजस्थान में कोयले का संकट
दरअसल, पिछले साल से राजस्थान में कोयला का संकट पैदा हो गया है. राज्य में थर्मल प्लांट होने के चलते बिना कोयले के बिजली उत्पादन नहीं होता है. कई बार 4500 मेगावॉट के पॉवर प्लांट बंद होने की स्थति में आ गई है. इसलिए राजस्थान सरकार छत्तीसगढ़ सरकार से कोयले की मांग कर रही है. वहीं, इसी मामले पर शुक्रवार दोपहर राजस्थान के सीएम और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी रायपुर पहुंचे.
परमिट मिलने का है इंतजार
रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि, ''राजस्थान की जनता इंतजार कर रही है कि कब छत्तीसगढ़ सरकार परमिट दे. राजस्थान में थर्मल प्लांट बिना कोयले के चल नहीं सकते हैं. हमें छत्तीसगढ़ पर डिपेंड रहना पड़ता है. हालत ये हो गए हैं कि, 4500 मेगावॉट का पावर प्लांट बंद होने की स्थति में है, आप सोच सकते कितना बड़ा क्राइसेस आ सकता राज्य के ऊपर, कोई कल्पना नहीं कर सकता. आज बातचित करके उनको कन्वेंस करेंगे.''
सीएम हाउस में चल रही है बड़ी बैठक
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत रायपुर एयरपोर्ट से सीधे सीएम हाउस पहुंचे हैं. वहां छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अशोक गहलोत का स्वागत किया है. इसके बाद दोनों राज्यों के बीच कोयला संकट से उबरने के लिए चर्चा की जा रही है. बताया जा रहा है बैठक के बाद शाम 6 बजे अशोक गहलोत रायपुर एयरपोर्ट से सीधे जोधपुर रवाना हो जाएंगे. फिलहाल, देखा जाएगा दोनों राज्य मिलकर कोयले के संकट पर क्या हल निकालते हैं.
अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान देश में बढ़ती महंगाई और फिल्म 'द कश्मीरी फाइल्स' पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव से पहले पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में कमी की थी, चुनाव के बाद फिर बढ़ा दिए. देश में महंगाई हद पार कर गई है. बेरोजगारी से हाल खराब है, देश के युवा सड़कों पर आ गए है. उन्होंने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कहा कि ये देश किस दिशा में जा रहा है और किस दिशा में जाएगा कोई नहीं कह सकता है. देश में संविधान की धज्जियां उड़ा रही हैं, कहीं फर्जी एनकाउंटर हो रहा है, कहीं ईडी का छापा पड़ रहा है, देश को बचाना है तो सबको सोचना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
दुर्घटना में मौत पर परिवार ने बेटे का अंतिम संस्कार किया, चार दिन बाद फोन आया- 'भैया मैं जिंदा हूं'