Om Birla In Rajasthan: कोटा, हाडौती सहित राजस्थान में बरसात से फसलों को भारी नुकसान हुआ है, ऐसे में राज्य सरकार को जल्द सर्वे कर मुआवजा देना चाहिए, ये बातें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि वह सोमवार को जहां फसलें खराब हुई हैं वहां जाएंगे और किसानों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों की हर संभव मदद की जाएगी. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि किसानों को जल्द ही फसल बीमा योजना का लाभ लेना चाहिए, समय रहते क्लेम करें.
फसल बीमा योजना में विसंगतियों को दूर करेंगे
ओम बिरला ने कहा कि किसानों को फसल बीमा का लाभ समय पर लेना चाहिए ताकि नुकसान को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि जो विसंगतियां फसल बीमा योजना में हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं उन्होंने बरसात से हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की है.
जिला कलक्टर ने 3 दिन में सर्वे करने के दिए निर्देश
वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान होने के चलते तत्काल सर्वे करने के निर्देश जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने कृषि विभाग और राजस्व अधिकारियों को दिए हैं. जिला कलेक्टर ने सभी किसानों से भी निवेदन किया गया है कि वे बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर भी तत्काल सूचना दें. उन्होंने कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कार्मिकों को खरीफ फसलों में लगातार वर्षा के कारण नुकसान का सर्वे 3 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:
Kota News: कोच के कहने पर वुशू खेलना किया था शुरू, अब किसान की बेटी स्पेन में दिखाएगी दम