Chhattisgarh News: राजीव युवा मितान क्लब से युवाओं को मिल रहा फायदा, 102 सदस्य बिजली विभाग में कर रहे काम
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में 481 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है. इससे जुड़े सदस्य घर-घर जाकर मीटर रीडिंग और बिल वितरण का कार्य कर रहे हैं.
Balrampur-Ramanujganj News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की मंशा युवाओं की प्रतिभा को तराशने ओर उन्हें संगठित कर उपयुक्त मंच के माध्यम से उनकी ऊर्जा का उपयोग कर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की रही है. इसी उद्देश्य के साथ युवाओं को संगठित कर शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में अलग-अलग राजीव युवा मितान क्लब (Rajiv Yuva Mitan Club) की स्थापना की गई है.
इसका क्रियान्वयन अब धरातल पर दिखाई देने लगा है. कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशन और मार्गदर्शन में बलरामपुर-रामानुजगंज (Balrampur-Ramanujganj) जिले में पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में 481 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है. क्लब के सदस्यों द्वारा नई ऊर्जा के साथ शासकीय कार्यों, सांस्कृतिक सामाजिक योजनाओं के साथ खेलकूद की गतिविधियों के प्रति सक्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.
राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य कर रहे ये कार्य
विद्युत विभाग द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को विद्युत विभाग में संलग्न किया गया है. जिसके तहत वो घर-घर जाकर मीटर रीडिंग और बिल वितरण का कार्य कर रहे हैं. साथ ही विभाग की योजनाओं की जानकारी देने और उसका लाभ आमजनों को दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
मीटर रीडिंग के कार्य में आगें
गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार जिलों में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा मीटर रीडिंग और बिल वितरण का कार्य किया जा रहा है. कलेक्टर दयाराम के. की पहल पर विद्युत विभाग द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के 102 सदस्यों को मीटर रीडिंग और बिल वितरण का कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है. मीटर रीडिंग के कार्य में संलग्न सदस्यों की संख्या में प्रदेश के अग्रणी जिलों में बलरामपुर-रामानुजगंज भी शामिल है. वर्तमान में विकासखंड बलरामपुर में 38, रामचन्द्रपुर में 7, वाड्रफनगर में 24, राजपुर में 15, शंकरगढ़ में 5, और कुसमी में 13 सदस्य कार्यरत हैं. सदस्यों द्वारा मीटर रीडिंग और बिल वितरण कार्य किया जाता है. इसके लिए इन्हें प्रति मीटर रीडिंग कार्य पर 7 रूपये का भुगतान किया जाता है. जिससे इन युवाओं को इनके कार्यक्षमता के अनुरूप उचित मंच के साथ स्वरोजगार भी मिला है.
शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचा रहे हैं क्लब के सदस्य
राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य विद्युत विभाग द्वारा संचालित बिजली बिल हाफ, कृषक जीवन ज्योती योजनाओं सहित अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दूरस्थ अंचलों में निवासरत ग्रामीणों तक पहुंचा रहे हैं. क्लब के सदस्यों ने बताया कि बिजली बिल हाफ योजना का समुचित लाभ तभी मिलता है, जब उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करते हैं. युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा दूरस्थ अंचलों में निवासरत ग्रामीणों को हर महीने समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराकर उन्हें नियमित भुगतान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वो हाफ बिजली बिल योजना का लाभ ले सकें.
क्लब के सदस्य ने साझा किये अनुभव
राजीव युवा मितान क्लब से जुड़े पुनित सिंह ने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं. वो बी.ए. अंतिम वर्ष का छात्र हैं. उन्हें अपनी पढ़ाई करने में आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन शासन की योजना राजीव युवा मितान क्लब से जुड़कर वो मीटर रीडिंग और बिजली बिल वितरण का कार्य कर रहे हैं. इस कार्य से पुनित सिंह ने लगभग 2 लाख रूपये कमाये हैं.
जिससे वो अपनी और अपने भाई-बहनों की पढ़ाई जारी रखने के साथ-साथ परिवार की जररूतों को पूरा करने में भी अपनी सहभागीता दे रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन को ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में राजीव युवा मितान क्लब की स्थापना करने पर धन्यवाद दिया है.