Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव (Rajnandgaon) पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई एक व्यक्ति की हत्त्या के मामले को सुलझा लिया है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने ही की थी. व्यक्ति का एक विधवा महिला से अवैध संबंध था. मृतक प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ गाली गलौज करता था जिसकी वजह से प्रेमिका ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. दरअसल 13 जुलाई को रात करीबन 09:30 बजे गांव बागतराई और लिटिया के बीच ग्रामिणों द्वारा पुलिस को सड़क पर अज्ञात शव के संदिग्ध हालत में होने की सूचना मिली थी. सूचना पर 112 स्टाफ, थाना प्रभारी लालबाग जितेन्द्र वर्मा और अन्य स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया गया.
कैसे हुई शव की शिनाख्त
प्रथम दृष्टया शव के सिर में कई गहरी चोटें मिलीं और शव से हल्की बदबू आ रही था. घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को देखकर अनुमान लगाया गया कि हत्या करके शव को सड़क किनारे फेंका गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए शव की पहचान कराने के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करने में पुलिस जुट गई. 14 जुलाई को अज्ञात शव की फोटो को बागतराई ग्राम के आसपास के सरपंच और ग्रामिणों को दिखाकर पूछताछ की गई. ग्रामिणों द्वारा मृतक की पहचान पड़ोस के गांव लिटिया के हिरावन मांडले के रूप में हुई. हिरावन मांडले के परिजनों ने मृतक के शव और कपडों को देखकर उसे पहचाना और उसे हिरावन मांडले का शव होना बताया.
एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या
मृतक के परिजनों ने बताया, हिरावन मांडले 13 जुलाई को शाम 06:00 बजे से घर से निकला और रात 10:00 बजे तक घर नहीं आया. उसके मोबाईल पर बार-बार कॉल करने पर उसका मोबाइल बंद होना बता रहा था. मृतक का पोस्टमार्टम पेण्ड्री मेडिकल कॉलेज में कराया गया. डॉक्टर ने पीएम रिपोर्ट में मृतक का अननेचुरल डेथ और सिर में बार-बार चोट लगने से मृत्यु होना बताया. पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक का गांव की ही एक विधवा महिला मोमिन वर्मा के साथ अवैध संबंध था. किसी बात को लेकर पहले भी आरोपी महिला और मृतक के बीच विवाद हुआ था. आरोपिया के परिजनों ने भी गांव में आकर विवाद किया था. पुलिस ने आरोपी महिला से कड़ाई से पूछताछ की. आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपने मायके ग्राम कोलिहापुरी के पूर्व प्रेमी डिगेश्वर वर्मा के साथ मिलकर हिरावन मंडले की हत्या की है.
योजना बनाकर दिया वारदात अंजाम
आरोपी प्रेमिका का कहना है कि उसने मृतक हिरावन मांडले द्वारा बार-बार मिलने के लिये दबाव बनाने और गाली गालौज करने से तंग आकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. उसके द्वारा अपने प्रेमी दिकेश्वर वर्मा के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हिरावन मांडले को फोन पर बात कर घर बुलाया गया. घर में पहले से ही आरोपी महिला का एक्स बॉयफ्रेंड दीकेश्वर मौजूद था. मृतक जैसे ही घर आया आरोपी महिला और हिरावन के बीच विवाद हुआ और मौका पाकर दिकेश्वर द्वारा अपनी योजना के मुताबिक पहले से रखे हथियार से सिर में वार किया गया. हिरावन मांडले द्वारा संघर्ष करने पर आरोपी महिला द्वारा भी उसे सब्बल को अपने हाथ में लेकर मृतक हिरावन मांडले के ऊपर हमला किया गया. हिरावन मांडले के सिर में 5-6 बार जानलेवा हमला करने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
दोनों ने शव बाहर ले जाकर फेंका
दिकेश्वर और आरोपी महिला द्वारा घर के अंदर बहे मृतक के खून को साफ कर शव को बेडशीट से ढंककर घर के अंदर ही रातभर रखा गया. आरोपी दिकेश्वर मृतक हिरावन के पहने चप्पल और मोबाईल को अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में लेकर रास्ते में पड़ने वाले नदी में फेंक दिया. रात करीबन 12 बजे दिकेश्वर घटना करने के बाद फिर अपने गांव कोलिहापुरी वापस चला गया. शव से बदबू आ रही थी इसलिए शव को ठिकाने लगाने के लिये दिकेश्वर वापस आरोपी महिला के घर आया. उसने शव को रात में अपनी मोटरसाइकिल के बीच में रखा और मोमिन उसपर पीछे बैठी थी. खुद मोटर साइकिल चलाते हुए गांव बागतराई और लिटिया के बीच जाते हुये सामने से लोगों के आते देखकर डरकर उसने शव को सड़क किनारे फेंक दिया. इसके बाद आरोपी महिला को उसके घर में छोड़कर दिकेश्वर वापस अपने ग्राम कोलिहापुरी चला गया. आरोपी महिला द्वारा वापस अपने घर आने के बाद अपने कपड़े और खून से सने चादर को जलाकर नष्ट कर दिया गया.
दोनों को भेजा गया सलाखों के पीछे
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मोमिन वर्मा द्वारा अपने घर पर रखे घटना में प्रयुक्त हथियार, दिकेश्वर द्वारा घटना के समय पहने कपड़े और घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल को जब्त कर लिया गया. आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
Bastar Corona Update: बस्तर जिले में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, जानें- एक्टिव केस की संख्या कितनी है?