छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के गंडई में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और 16 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक ग्राम धोधा चौक के पास बारातियों से भरी मालवाहक मवेशी को बचाते समय अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में तीन बरातियों की मौत हो गई है वहीं 16 बराती घायल हो गए. 


तीन की रास्ते में मौत
सभी घायलों को गंडई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल छह लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया. मेडिकल अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीन घायलों की मौत हो गई. गंडई पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है जब बारात धमधा पंचदेवरी से गंडई वार्ड आ रही थी. 


Chhattisgarh: यूपी और दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चला बुलडोजर, जानिए पूरा मामला


पुलिस ने क्या बताया
पुलिस ने बताया कि पंचदेवरी निवासी जितेंद्र टंडन की शादी का कार्यक्रम था. पंचदेवरी गांव से 20 से 25 बाराती मालवाहक गाड़ी से गंडई आ रहे थे. बारात शाम साढ़े सात बजे पंचदेवरी से निकली थी. बरातियों से भरी मालवाहक जैसे ही गंडई से लगे ग्राम धोधा चौक के पास पहुंची सड़क पर मवेशी आ गया. जिसे बचाते मालवाहक चालक ने गाड़ी को सड़क से नीचे उतारा तो अनियंत्रित होकर पलट गई. मालवाहक की रफ्तार काफी तेज भी थी. 


इनकी मौत हुई
गाड़ी के पलटने से दुर्ग खुडमुड़ा निवासी भुवन लाल जोशी (65 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. वहीं ग्राम सरोना निवासी के राज टंडन (24 वर्ष) और पंचदेवरी निवासी सरजू टंडन (25 वर्ष) ने राजनांदगांव मेडिकल अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने तीन बारातियों की मौत पर मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.


Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में लव जिहाद को लेकर मचा बवाल, विश्व हिंदू परिषद ने की सड़क जाम, जानें पूरा मामला