Chhattisgarh News: राजनांदगांव में गाय ने दिया 3 आंखों वाली बछिया को जन्म, भगवान का अवतार मान लोग करने लगे पूजा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के एक गांव में गाय ने 3 आंखों वाली बछिया को जन्म दिया है. लोग इसे भगवन का अवतार मानकर इसकी पूजा कर रहे हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के एक गांव में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. यहां एक किसान जिसका नाम हेमंत चंदेल है, इस किसान की गाय ने एक दुर्लभ बछिया को जन्म दिया है. गाय ने तीन आंखों और चार नाक के छेद वाली बछिया को जन्म दिया है. जैसे ही गाय ने बछिया को जन्म दिया गांव में ये खबर तेजी से फैल गई कि, हेमंत चंदेल की गाय ने एक अजीबोगरीब बछिया को जन्म दिया है, उसके बाद किसान के घर में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. दूर-दूर से लोग इस बछिया की खबर को सुनकर उसे देखने के लिए पहुंचने लगे.
लोगों ने बछिया को बताया भगवान का अवतार
जितने लोगों ने भी बछिया को देखा तो सबने ने इस बछिया को "भगवान का अवतार" बताया. लोग यहीं नहीं रुके, बछिया की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग किसान के घर पर जमा हो गए और उसकी पूजा करने लगे. आसपास के गांवों और कस्बों के निवासियों ने इसे भगवान शंकर का रूप बताया है. लोग चंदेल के घर के बाहर कतार में खड़े होकर बछिया पर फूल और नारियल चढ़ाते नजर आ रहे हैं.
बछिया के बारे में दी जानकारी
चंदेल ने कहा, बछड़े के माथे के बीच में एक अतिरिक्त आंख है और नथुने में भी चार छेद हैं. इसकी पूंछ 'जटा' जैसी दिखती है और इसकी जीभ भी सामान्य बछिया की तुलना में लंबी है. हालांकि, लंबी जीभ के कारण बछिया को गाय का दूध पीने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम उसे खिलाने में मदद कर रहे हैं. किसान ने पशु चिकित्सक का हवाला देते हुए कहा कि, बछिया की सेहत अच्छी है.
चंदेल ने कहा कि, एचएफ जर्सी नस्ल की उनकी गाय ने पहले तीन बछड़ों को जन्म दिया था, लेकिन सभी सामान्य शरीर रचना के साथ पैदा हुए थे. उन्होंने कहा, दुर्लभ शरीर रचना के साथ पैदा हुए बछड़े ने सभी को चौंका दिया है. हम मानते हैं कि सर्वशक्तिमान ने हमारे घर में जन्म लिया है.
चिकित्सक बोले, यह कोई अलौकिक बात नहीं
एक पशु चिकित्सक ने कहा कि, ऐसे मामले भ्रूण की असामान्य वृद्धि के कारण होते हैं और यह कोई अलौकिक बात नहीं है. एक निजी पशु चिकित्सक कमलेश चौधरी ने कहा, "इसे चमत्कार नहीं माना जाना चाहिए. ऐसी चीजें भ्रूण के असामान्य विकास के कारण होती हैं. आमतौर पर ऐसे बछिया स्वास्थ्य में कमजोर होते हैं."
ये भी पढ़ें-