Chhattisgarh Crime News: राजनांदगांव पुलिस ने एक 14 साल की छात्रा के हत्यारे को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक छात्रा के गांव का ही रहने वाला है. आरोपी ने एकतरफा प्यार में नाबालिग छात्रा को मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के बाद आरोपी नागपुर भाग गया था जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राजनांदगांव एसपी प्रफ्फुल ठाकुर ने बताया कि आरोपी 22 वर्षीय छबिल कुर्रे कोरोना काल के पहले गांव में रहता था. आरोपी और मृतका कॉलेज में पढ़ाई करते थे. उस समय आरोपी गांव में मृतका से बातचीत करता था. दोनों के बीच आम लोगों की तरह ही सामान्य बातचीत होती थी लेकिन अचानक युवक काम की तलाश में नागपुर चला गया.
बीते साल मृतका की शादी भी हो गई. इसके बाद भी वह छात्रा से बातचीत करने का प्रयास करता था. छात्रा उसकी बातों का जवाब पहले की तरह ही नहीं देती थी. इसी से आक्रोशित होकर आरोपी छबिल कुर्रे ने छात्रा की हत्या की योजना बना ली.
नागपुर से हत्यारा हुआ गिरफ्तार
आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए 7 दिन पहले योजना बनाई थी और 19 जुलाई को हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी पहले दिन ही छात्रा को साथ ले जाते सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था लेकिन गाड़ी में नंबर नहीं होने और चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाने की वजह से पकड़ से बाहर था. पुलिस ने बताया कि घटना से पांच दिन पहले आरोपी ने एक बाइक चोरी की और इसी बाइक को लेकर वह पहले भी छात्रा से मिलने का प्रयास किया था पर वह असफल रहा. एसपी ठाकुर ने बताया की जांच टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. वहीं 200 से अधिक सीडीआर को खंगाला. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक को झाड़ी में छिपाकर बस से नागपुर भाग गया था.
जिसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर ढूंढते हुए पुलिस नागपुर पहुंची. आरोपी नागपुर से भी भागने के प्रयास में था लेकिन समय रहते पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच में पुलिस टीम ने शुरुआत से ही गंभीरता दिखाई और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जंगल मे ले जाकर छात्रा की कर दी हत्या
आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब बाइक गांव की तरफ में नहीं मुड़ी तो छात्रा ने इसका विरोध किया लेकिन वह कुछ बातचीत करने की बात कहकर जंगल के डैम ले गया. वहां उसने छात्रा से जमकर विवाद किया. आरोपी छात्रा को रोजाना बातचीत करने के लिए दबाव बनाने लगा लेकिन छात्रा ने उसकी बात नहीं मानी. इससे नाराज होकर आरोपी ने पूर्व योजना की तरह छात्रा को जमीन पर पटका और करीब 100 मीटर घसीटा. इसके बाद धारदार हथियार से छात्रा का गला रेतकर हत्या कर दी.
चोरी की बाइक से किया था अपहरण
पूछताछ में आरोपी छबिल ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए उसने घटना से पांच दिन पहले एक बाइक चोरी की. इसी बाइक से 16 और 18 जुलाई को भी उसने छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो सका. इसके बाद आरोपी 19 जुलाई को फिर स्कूल के बाहर पहुंचा. जहां छात्रा को देख उसे घर छोड़ने की बात कही. परिचित होने के चलते छात्रा उसकी बातों में आ गई और बाइक में बैठकर गांव की ओर चली गई. इसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.