Chhattisgarh: शिवनाथ नदी में नहाने गया युवक उफान में बहा, कई घंटों के रेस्क्यू के बाद मिली लाश
Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में इन दिनों शिवनाथ नदी उफान पर है. शिवनाथ नदी में बहे युवक की कई घंटों बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक शव बरामद कर लिए हैं.
![Chhattisgarh: शिवनाथ नदी में नहाने गया युवक उफान में बहा, कई घंटों के रेस्क्यू के बाद मिली लाश Rajnandgaon Dead body of a young man found after several hours in Shivnath river ANN Chhattisgarh: शिवनाथ नदी में नहाने गया युवक उफान में बहा, कई घंटों के रेस्क्यू के बाद मिली लाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/f1130393e52dd34cfa2311ce57c4f3eb1689694339386129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajnandgaon Shivnath River News: छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. नदी नाले उफान पर हैं. वहीं छत्तीसगढ़ से बहने वाली शिवनाथ नदी भी उफान पर है. लोग उफनती नदी को देखने भी पहुंच रहे हैं लेकिन लोग लापरवाही की वजह से अपनी जान भी गवा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में उफनी शिवनाथ नदी में नहाने गए युवक नदी में डूबने से मौत हो गई है. एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटों रेस्क्यू अभियान चलाकर उफनती नदी से शव को निकाल लिया है.
नदी में नहाने गए थे दो दोस्त एक युवक बहा
जानकारी के मुताबिक, निखिल हेमनानी और अनिरुद्ध पाठक बड़गांव पुल के पास शिवनाथ के तट पर गए हुए थे. इसी दौरान दोनों नहाने नदी में उतर गए. नहाते वक्त अनिरुद्ध तेज बहाव वाले हिस्से में चला गया. शिवनाथ इन दिनों उफान पर है वहीं बहाव भी तेज है. इसमें अनिरुद्ध बहने लगा. अनिरुद्ध को बहता देख उसके दोस्त निखिल ने बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा नहीं पाया. बहाव इतना तेज था कि अनिरुद्ध नदी में बहता चला गया.
Chhattisgarh: मौत के साए में पढ़ाई, जर्जर स्कूल में लग रही कक्षाएं, बच्चों की जान पर बन सकती है आफत
कई घंटों के रेस्क्यू अभियान के बाद युवक शव हुआ नदी से बरामद
इसके बाद उसने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलने पर परिजन, पुलिस और आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. अनिरुद्ध को तलाश करने के लिए एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था. 18 जुलाई को एसडीआरएफ की टीम से सुबह फिर से अनिरुद्ध को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया. कई घंटों से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार अनिरुद्ध का शव शिवनाथ नदी से बरामद कर लिया गया.
फोटो खींचने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे लोग
बता दें कि राजनांदगांव जिले में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 2 दिनों में यह चौथा हादसा है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इस बीच छोटी सी छोटी लापरवाही भी मौत का सबब बन रही है. लोग उफनती नदियों में जाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. कुछ लोग फोटो खिंचाने और सेल्फी लेने के लिए नदी में जा रहे हैं. लोगों की थोड़ी सी भी लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. शिवनाथ नदी इन दिनों अपने रूद्र रूप में है. शिवनाथ नदी पर बने सभी एनीकेट डूब गए हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)