Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम देवादा के पास 'हमारा ढाबा' में 20 से 25 अज्ञात लोगों ने जमकर तोडफोड़ कर आगजनी की है. वहीं उपद्रवियों ने ढाबा संचालक के साथ में दो लोगों को धारधार हथियार से घायल भी कर दिया है. स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल ढाबे में तैनात किया गया है.


20-25 लोगों ने ढाबे में की तोड़फोड़
राजनांदगांव-दुर्ग बार्डर के पास नेशनल हाईवे से लगे हमारा नाम के ढाबा में 20 से 25 अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और ढाबा संचालक के दो भाईयों के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की है. उपद्रवियों ने ढाबे में आगजनी का भी प्रयास किया. पुलिस के अनुसार मारपीट का कारण ढाबे के पास खड़े ट्रक से स्कूटी सवार दो युवक टकरा कर घायल होना है. इसी बात को लेकर युवक ट्रक चालक से मारपीट करने लगे. इसी दौरान ढाबा संचालक के दो भाई बीच-बचाव करने लगे, इसी दौरान अज्ञात 25 से 30 युवकों ने ढाबे में ही उत्पात मचाने लगे. इलके बाद धारधार हत्थियार से ढाबा संचालक के दोनों भाईयों को गंभीर रुप से घायल कर दिया. घासलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों का खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


Bhilai News: भिलाई इस्पात संयंत्र का आत्मनिर्भर भारत अभियान में एक और योगदान, अब किया ये काम


तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है की उपद्रवी ढाबे में रखे कुर्सी अन्य सामानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. उस जगह पर आगजनी का प्रयास भी किया गया है. वीडियो में लगभग 20 से 25 लोग दिखाई पड़ रहे हैं. इस वीडियो में लोग ढाबे में रखे सारे सामानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. इसके बाद जैसे ही पुलिस आती है लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं.


फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही उपद्रवियों की तलाश
दुर्ग के एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस वहां पर पहुंच गई थी. पुलिस को देखते हुए उपद्रवी वहां से भाग गए. इस मामले में उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में 3 लोग घायल हुए थे. जिनमें से 2 लोग का इलाज अस्पताल में चल रहा है और एक की स्थिति सामान्य है.


Chhattisgarh: नौतपा में आग की तरह चुभेगी सूरज की किरणें, जानिए कब से शुरू होंगे भीषण गर्मी के 9 दिन