बच्चियों ने स्कूल के लिए शिक्षक मांगा, DEO बोले- 'जेल भेज दूंगा', अब रोते हुए छात्रा का वीडियो वायरल
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की हाई स्कूल की छात्राओं का कहना है कि जब वे जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने गए तो उन्होंने कहा कि तुमसे ऐसा आवेदन किसने लिखवाया है.
![बच्चियों ने स्कूल के लिए शिक्षक मांगा, DEO बोले- 'जेल भेज दूंगा', अब रोते हुए छात्रा का वीडियो वायरल Rajnandgaon district education officer threatened to send students to jail ann बच्चियों ने स्कूल के लिए शिक्षक मांगा, DEO बोले- 'जेल भेज दूंगा', अब रोते हुए छात्रा का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/04/2708511435fc2a274cf66328cc528d5e1725438626378490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में मंगलवार को कलेक्टर के 'जनदर्शन' में हाई स्कूल के स्टूडेंट्स भी पहुंचे. इस दौरान बच्चों ने स्कूल में शिक्षक की कमी का मुद्दा उठाया. कलेक्टर ने उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी (DEO)के पास भेज दिया. बच्चों का आरोप है कि डीईओ ने ज्ञापन देखने के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जेल भेजने की धमकी दी. वहीं. स्कूली बच्चों ने रो-रो कर मीडिया से अपनी आपबीती बताई. स्कूली बच्चों के साथ पालक भी पहुंचे थे. उन्होंने भी बच्चों के साथ डीईओ द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया.
ज्ञापन में स्कूली बच्चों ने तीन दिन के अंदर शिक्षक व्यवस्था नहीं करने पर स्कूल में धरना प्रदर्शन और स्कूल में ताला जड़ने की बात लिखी है. जिला प्रशासन ने दो दिन के अंदर शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.
एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार स्कूली बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई योजना संचालित कर रही है और करोड़ों खर्च कर रही है लेकिन अभी भी कई स्कूल हैं जहां शिक्षकों की कमी देखने को मिल रही है. ऐसा ही मामला जिले के डोंगरगढ़ विकाखंड के आलिवारा स्कूल से आई है जहां 11वीं और 12वीं के विज्ञान और कला संकाय के लिए टीचर की नियुक्ति नहीं की गई है.
View this post on Instagram
आरती साहू नाम की छात्रा ने बताया कि कैसे उनके साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं पालक ने बताया कि पिछले दो साल से कई विषय के शिक्षक नहीं हैं. कलेक्टर ने दो दिन के अंदर शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है लेकिन डीईओ से मिलने गए थे और डीईओ ने बच्चों के साथ गलत तरीके से बात की. तभी बच्चे रो रहे हैं. स्कूली बच्चों ने आवेदन में लिखा है कि अगर तीन दिन के अंदर शिक्षक की व्यवस्था नहीं होगी तो स्कूल में धरना प्रदर्शन करेंगे और ताला लगा देंगे, इसी आवेदन को लेकर डीईओ कहा कि ''ऐसा आवेदन किसने लिखवाया है. तुम लोग जेल के अंदर हो जाओगे.''
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का ऑपरेशन 'एंटी नक्सल' फुल एक्शन मोड में, इस साल इतने नक्सलियों का हुआ सफाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)