Chhattisgarh Khairagarh Bypoll Election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में खैरागढ़ (Khairagarh) विधानसभा उपचुनाव, 2023 विधानसभा का सेमीफाइनल के रूप में माना जा रहा है. तभी सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहें हैं. कांग्रेस (Congress) के सभी दिग्गज नेताओं का डेरा खैरागढ़ में जम गया है. बीजेपी (BJP) की तरफ से दूसरे राज्यों के प्रभावशाली नेताओं को प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है.
खैरागढ़ बना राजनीतिक दलों का डेरा
खैरागढ़ में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की कई सभाएं हुई. इसी बीच संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने प्रचार का अलग तरीका अपनाया है. नेताजी चुनाव जीतने के लिए चौक चौराहे पर नुक्कड़ नाटक करते हुए दिख रहे हैं. विधायक जी खुद आम जनता के बीच जाकर अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं.
संसदीय सचिव कर रहे नुक्कड़ नाटक
दरअसल कांग्रेस की अलग-अलग टीम विधानसभा उपचुनाव में तैनात है. इसी के साथ राजधानी रायपुर के टीम नुक्कड़ सभा का आयोजन कर रही है. इसमें संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ नुक्कड़ कर रहे है. आपको बता दें कि विकास उपाध्याय की कलाकारी जग जाहिर है. पहले भी उनका अभिनय भक्ति वीडियो एलबम में देखा जा चुका है.
बढ़ती मंहगाई से आम नागरिक परेशान-विकास उपाध्याय
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिस महंगाई को केंद्र की बीजेपी सरकार डायन कहती थी. अभी उन्ही की पार्टी की सरकार होने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल तक सभी नेता चुप्पी साधे हुए है. पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम में प्रतिदिन वृद्धि की जा रही हैं. इससे आम जनता का जीवन दूभर हो चुका हैं, दैनिक जीवन में उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं, आमजनता महंगाई की मार झेल रही हैं.